क्या ओटीटी पर रिलीज हुई 'धुरंधर' से 9 मिनट के सीन काट दिए गए?
नेटफ्लिक्स पर ‘धुरंधर’ का जो कट आने वाला है, उसकी लंबाई थिएटर में दिखाए गए वर्जन से कम है. 30 जनवरी से ये पर Netflix स्ट्रीम होने लगेगी. खबरें आ रही हैं कि मेकर्स इसमें वो सीन्स भी दिखाने वाले हैं, जिन्हें दर्शक सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे.
शुभांजल
30 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 30 जनवरी 2026, 02:18 PM IST)