गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में एक नेशनल सेमिनार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलहो गया है. जिसमें कथित तौर पर वाइस चांसलर प्रो.आलोक चक्रवाल ने साहित्यकार मनोजरूपड़ा को पब्लिक चर्चा के दौरान स्टेज छोड़कर जाने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं.कुलपति ने ऐसा क्यों कहा? मामले पर मनोज रूपड़ा ने क्या कहा? जानने के लिए पूरावीडियो देखें.