AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के 'हिजाब वाली बेटी' वाले बयान ने राजनीतिक विवादखड़ा कर दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि भारत की प्रधानमंत्री एक हिजाब पहनी हुईमहिला को देखना उनका 'सपना' है. उनका यह बयान महाराष्ट्र के सोलापुर से आया. जहां,वह एक चुनावी रैली में शामिल होने पहुंचे थे. अब उनके इस बयान पर राजनीतिक नेताओंके बयान आ रहे हैं? बीजेपी ने ओवैसी के बयान पर क्या कहा? शिवसेना ने ओवैसी के बयानपर क्या प्रतिक्रिया दी? ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.