अनुष्का और तेज प्रताप यादव वाले मामले के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को छह सालके लिए पार्टी से निकाल दिया था. साथ ही उन्हें परिवार से भी दूर कर दिया था. इसबीच एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव 9 जनवरीको दिल्ली में 'लैंड-फॉर-जॉब्स स्कैम' केस की सुनवाई के दौरान तेज प्रताप औरतेजस्वी आमने-सामने आए थे.दोनों भाइयों में क्या बात हुई? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.