गुजरात के अलवारा गांव में दलितों के बाल काटने पर 78 सालों से पाबंदी थी. 7 अगस्त2025 को यह भेदभाव तब खत्म हुआ जब कीर्ति चौहान और अन्य लोगों ने गांव के सैलून मेंअपने बाल कटवाए. यह एक छोटा सा काम था, एक ऐतिहासिक जीत. क्या है पूरी कहानी, जाननेके लिए पूरी खबर यहां देखें.