बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए लोगों से अवैध वसूली की जा रही है. गया जिले के मानपुर प्रखंड के नौरंगा उर्दू स्कूल के शिक्षक (बीएलओ) गौरी शंकर ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन 20 रुपये की रिश्वत ली. उन्होंने कैमरे पर यह बात कबूल की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बीएलओ गौरी शंकर ऑनलाइन फॉर्म भरने के बदले मतदाताओं से चाय-पानी के नाम पर खुलेआम पैसे वसूलते नजर आए. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.