दिल्ली में एक पूर्व बैंकर को डिजिटल रूप से गिरफ्तार कर लगभग ₹23 करोड़ की ठगी काशिकार बनाया गया. आरोप है कि पीड़ित को डेढ़ महीने तक डिजिटल रूप से गिरफ्तार रखागया. ₹23 करोड़ की ठगी के साथ, इसे भारत का सबसे बड़ा डिजिटल गिरफ्तारी घोटालाबताया जा रहा है. पूर्व बैंकर को कथित तौर पर NIA एक्ट के आधार पर गिरफ्तार करने कीधमकी दी गई. आरोप है कि स्कैमर्स ने उन्हें बकायदा अरेस्ट वारंट तक भेजा था. उन्हेंकथित तौर पर प्रॉपर्टी सीज करने की भी धमकी दी गई. इसके बाद साइबर जालसाज मुंबईपुलिस, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारीबनकर उनसे लगातार बात करते रहे. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें वीडियो.