ये वो कहानी है जिसमें बंबई का एक व्यापारी है, इंदौर के होल्कर वंश का एक राजा है,बाद में पाकिस्तान के क़ायदे आज़म बनने वाले वकील मुहम्मद अली जिन्ना है, साइमन गोबैक के नारे झेलने वाले साइमन है और है एक महिला. क्या कहानी है इस राजा और उसमहिला की? और क्यों कहलाया ये ‘बावला हत्याकांड’, जानने के लिए देखें वीडियो.