चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में दो नाईटक्लब के बाहर लो-इंटेंसिटी का धमाका हुआ है.ब्लास्ट के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ रहे हैं. गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ औररोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में कहा गया है किरैपर बादशाह ने उगाही के लिए किए गए फोन्स का जवाब नहीं दिया इसलिए ये ब्लास्टकराया गया है. पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मामले की जांच कर रहे हैं. क्या है पूरीकहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.