भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया है. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoKमें 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. सेना ने इसे Operation Sindoor का नामदिया. रक्षा मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस कार्रवाई की पुष्टि की गई है.जानकारी के मुताबिक भारत ने उन 9 ठिकानों पर हमला किया जहां से हमारे देश में दहशतके नाकाम मंसूबों को अंजाम दिए जाने की कोशिश की जाती रही है. शुरुआती जानकारी सेपता चला है कि भारत ने बहावलपुर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुज़फ्फराबाद औरकोटली में हमला किया है. इन 9 जगहों के बारे में एक-एक कर जानते हैं. देखेंवीडियो.