भारत ने Pahalgam Terrorist Attack की जवाबी कार्वाई करते हुए पाकिस्तान परOperation Sindoor चलाया है. इसके बाद पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभमद्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी की भी प्रतिक्रया आई है. उन्होंने कहा है कि इससेशुभम के आत्मा को शांति मिली होगी. संजय द्विवेदी ने कहा कि वह भारतीय सेना को सलामकरते हैं. और पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने आगे क्या कहा? जानने के लिएदेखें वीडियो.