मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 543 का एक नया हिस्सा, भमोड़ी गांव के पास उद्घाटन से पहले ही ढह गया. यह सड़क भारतमाला परियोजना के तहत बनाई जा रही है. इसकी लागत करीब 1100 करोड़ रुपये है. बारिश के बाद सड़क किनारे का हिस्सा टूट गया. वहीं सड़क के कई हिस्से धंस गए. यह घटना सड़क की गुणवत्ता और निर्माण में लापरवाही को लेकर सवाल खड़े कर रही है. NHI की परियोजना निदेशक आकृति गुप्ता ने बताया कि जांच के लिए एक टीम मौके पर भेज दी गई है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.