The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • woman lynched in chitrakoot on suspicion of theft

छत्तीसगढ़ से आंखों का इलाज कराने आई थी, चित्रकूट में भीड़ ने चोरी के शक में पीट-पीटकर मार डाला

जिस अस्पताल में मृतका इलाज कराने आई थी, वो घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर है.

Advertisement
woman lynched in chitrakoot on suspicion of theft
चोरी के शक में 53 साल की महिला की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. (सांकेतिक तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
25 अगस्त 2025 (Published: 06:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में चोरी के शक में गांव वालों ने एक 53 साल की महिला की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान देवंती के रूप में हुई है. वह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि वह आंखों के इलाज के लिए मध्य प्रदेश के सतना आई थी. और यूपी-एमपी के सीमा क्षेत्र के एक खेत से गुजर रही थी. इस दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 23 अगस्त की है. पुलिस ने बताया कि मृतका चित्रकूट के भभई गांव से गुजर रही थी. तभी कुछ स्थानीय लोगों ने महिला को पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने चोरी का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर यह घटना हुई, वह गांव कर्वी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. जो कि उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की सीमा के पास स्थित है.

पुलिस ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. महिला को भीड़ से छुड़ाया गया. महिला को इलाज के लिए गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल लेकर जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक महिला के पास से उसका आधार कार्ड और आई हॉस्पिटल की पर्ची मिली. वह अस्पताल घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर है. पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार से संपर्क किया गया है और उन्हें मामले की जानकारी दे दी गई है. इसके बाद सोमवार को घर वाले चित्रकूट पहुंचे. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम में पीड़िता के पैर में चोट के निशान पाए गए हैं.

चित्रकूट के SP अरुण कुमार सिंह ने परिवार की शिकायत के बाद FIR दर्ज कर ली है. महिला इलाज के लिए घर से 550 किलोमीटर दूर आई थी. जिस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. वह अच्छा अस्पताल माना जाता है.

वहीं पुलिस को जांच में पता चला है कि महिला सतना के अस्पताल में भर्ती हुई थी. डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी. लेकिन उसी दिन उसका ऑपरेशन नहीं हुआ. इसके कुछ देर बाद वह अस्पताल से निकल गई और भभई गांव पहुंच गई. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक यह साफ नहीं है कि वह अस्पताल से क्यों निकली और वहां कैसे पहुंची.

वीडियो: यूपी के चित्रकूट से सामने आया फर्जी एनकाउंटर का मामला, 15 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज

Advertisement