The Lallantop
Advertisement

फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले अमृतपाल सिंह ढिल्लों की 'कुंडली' पता चली

अमृतपाल को इस केस में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने खुद भी अपना अपराध कबूल कर लिया है.

Advertisement
Amritpal Singh, Fauja Singh, Amritpal Singh Fauja Singh, NRI Amritpal Singh, Fauja Singh Death
पू्र्व मैराथन रनर फौजा सिंह (बाएं) के एक्सीडेंट के मामले का आरोपी अमृतपाल सिंह ढिल्लों (दाएं).
pic
मौ. जिशान
16 जुलाई 2025 (Updated: 16 जुलाई 2025, 11:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमृतपाल सिंह ढिल्लों एक 26 साल का NRI (विदेश में रहने वाला भारतीय) है, जो हाल ही में कनाडा से भारत आया था. उसका नाम अब एक ऐसे हिट एंड रन केस से जुड़ गया है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया. यह वही हिट एंड रन केस है, जिसमें पूर्व मैराथन रनर 114 साल के फौजा सिंह की जान चली गई. फौजा सिंह को सबसे बुजुर्ग मैराथन रनर के तौर पर जाना जाता है. अमृतपाल को इस केस में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने खुद भी अपना अपराध कबूल कर लिया है.

कौन है अमृतपाल सिंह ढिल्लों?

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपाल सिंह ढिल्लों पंजाब के जालंधर जिले के करतारपुर में दासुपुर गांव का रहने वाला है. आठ साल पहले अपने पिता की मृत्यु के बाद वो कनाडा चला गया था. वहां वो मजदूरी करता है और अपनी मां और तीन बहनों के साथ रहता है. उसके पास कनाडा में काम करने का वैध परमिट है, जो 2027 तक वैध है. वो हर साल अपने गांव आता है. इस बार 23 जून को पंजाब पहुंचा था.

भारत आने के बाद अमृतपाल ने कपूरथला के एक व्यक्ति से सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर (PB 20 C 7100) खरीदी. ढिल्लों अपने गांव के पुराने घर की मरम्मत करवाने आया था. इसी दौरान यह एक्सीडेंट हुआ, जिसमें फौजा सिंह की मौत हो गई.

हादसे के दिन क्या हुआ था?

14 जुलाई की दोपहर अमृतपाल सिंह ढिल्लों भोगपुर से किशनगढ़ जा रहा था. उसी दौरान जालंधर-पठानकोट हाईवे पर उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने सड़क पार कर रहे फौजा सिंह को टक्कर मार दी. हादसे में फौजा सिंह को सिर में गंभीर चोट लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

हादसे के बाद अमृतपाल सिंह मौके से भाग गया था. पुलिस के अनुसार, उसने पूछताछ में कहा कि वो बहुत डर गया था और उसे यह भी नहीं पता था कि घायल व्यक्ति फौजा सिंह हैं. उसे यह जानकारी बाद में मीडिया के जरिए मिली. अमृतपाल ने यह भी बताया कि वो उस वक्त एक पुराना मोबाइल फोन बेचकर घर लौट रहा था.

हादसे के बाद पुलिस ने गाड़ी की पहचान करते हुए उसे जब्त कर लिया. फिर अमृतपाल सिंह को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया. जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: अंजलि अरोड़ा और HC वर्मा की अलग फोटो साथ में क्यों हो रही हैं वायरल?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement