पहले मारी गोली, फिर चाकू भी मारे, पश्चिम बंगाल में TMC नेता रज्जाक खान की हत्या
TMC विधायक साओकत मोल्ला ने इस हत्या के पीछे इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) का हाथ होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ISF दिन ब दिन अपनी राजनीतिक जमीन खोते जा रहा है. इसलिए उन्होंने इस तरह की आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया है.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के साउथ 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता रज्जाक खान (Razzak Khan) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. खान 10 जुलाई को रात दस बजे बाजार से अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. गोली लगने के बाद रज्जाक खान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रज्जाक खान जल्तबेरिया ग्राम पंचायत के खान भांगर बाजार से अपने गांव मरीचा लौट रहे थे, तभी नहर के पास घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. ये इलाका काशीपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है.
काशीपुर थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रज्जाक खान को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी. रज्जाक खान TMC नेता और कैनिंग पुरबा विधानसभा से विधायक साओकत मोल्ला के करीबी सहयोगी थे.
उन्होंने बताया कि मृतक को तीन गोलियां लगी हैं. और हमलावरों ने उनकी मौत सुनिश्चित करने के लिए कई बार चाकू से वार भी किया. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि रज्जाक खान की हत्या के बाद इलाके में पुलिस टीम की तैनाती कर दी गई है. और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
TMC विधायक साओकत मोल्ला ने इस हत्या के पीछे इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) का हाथ होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा,
ISF दिन ब दिन अपनी राजनीतिक जमीन खोता जा रहा है. इसलिए उन्होंने इस तरह की आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया है. उनके अपराधियों ने ही रज्जाक खान की हत्या की है.
ये भी पढ़ें - 'राजनीतिक हिंसा में मरने वालों में 90% मुस्लिम', नए बंगाल BJP अध्यक्ष का बयान
भांगर क्षेत्र TMC और ISF समर्थकों के बीच राजनीतिक हिंसा का केंद्र रहा है. पिछले महीने कूचबिहार जिले में इसी तरह की एक घटना हुई थी. TMC के एक पंचायत समिति नेता पर गोली चलाई गई थी. इस मामले का आरोप बीजेपी विधायक सुकुमार रॉय के बेटे दीपांकर रॉय पर लगा था. बंगाल पुलिस ने उनको गिरफ्तार भी किया था.
वीडियो: बंगाल के 24 परगना में 2 समुदायों के बीच हिंसा, पुलिसवाले भी घायल