The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uttar pradesh vidhansabha ai training abhay singh chat gpt questions

यूपी विधानसभा में AI सेशन हुआ, एक विधायक ने वोट पाने का जुगाड़ पूछ लिया, सदन में ठहाके गूंज गए

Uttar Pradesh विधानसभा में विधायकों के लिए AI ट्रेनिंग का सेशन आयोजित किया गया था. इस दौरान सपा से निष्कासित विधायक Abhay Singh ने अपने सवालों से एक्सपर्ट्स की उलझनें बढ़ा दीं, वहीं सदन के सदस्य ठहाके लगाने को मजबूर हो गए.

Advertisement
abhay singh mla up vidhansabha sp bjp mata prasad pandey
अभय सिंह के सवालों से AI एक्सपर्ट्स भी हैरान रह गए. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
11 अगस्त 2025 (Published: 05:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों को तकनीकी तौर पर मजबूत बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का एक स्पेशल सेशन आयोजित किया गया. इस सेशन में विधायकों ने AI से जुड़े अपने सवालों को एक्सपर्ट्स के सामने रखा. इस दौरान गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह के सवालों से AI भी चकरा गया.

विधायकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ट्रेनिंग देने वाले इस सेशन का संचालन IT एक्सपर्ट हर्षित और आशुतोष तिवारी ने किया. इस दौरान सपा से निष्कासित विधायक अभय सिंह ने AI को लेकर जो सवाल उठाए, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. अभय सिंह ने चैट जीपीटी को ‘ठग’ बताते हुए कहा,

 इसके पास अपनी कोई जानकारी नहीं है, यह हमसे लेकर उनको देता है और उनसे लेकर हमको देता है. इसका डेटा भरोसेमंद नहीं है.

अभय सिंह ने कहा कि अगर हम असल में जानना चाहें कि किस विधानसभा क्षेत्र में किस पार्टी की लहर चल रही है, उसका मूड क्या है तो ये नहीं बता पाएगा. इस बयान के बाद सदन में मौजूद सभी विधायक ठहाके लगाने लगे. उन्होंने कहा,

 एक बार मैंने अपनी कुंडली ChatGPT पर डालकर पूछा कि मेरा राजयोग कब तक चलेगा, तो उसने मुझे बताया कि फलां वक्त तक चलेगा. लेकिन फिर मैंने कहा कि मेरे पंडित तो इस समय तक बता रहे थे, इसके बाद चैट जीपीटी ने कहा कि हां मैं गलत हूं, आप सही बोल रहे हैं. मैंने आपका मूल नक्षत्र नहीं देखा था. इस वजह से ऐसा बता दिया.

उन्होंने आगे पूछा कि AI कब तक खुद को इस तरह से अपग्रेड कर लेगा कि हम पूछें तो बताए कि आपको क्षेत्र में ये काम पहले करने चाहिए, उस रोड की जगह ये वाली रोड बनाएं तो आपको ज्यादा वोट मिलेगा.

विधानसभा में आयोजित इस स्पेशल AI ट्रेनिंग सेशन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना समेत विभिन्न दलों के सदस्यों ने भाग लिया. अपने भाषण में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि उन्हें खुशी है कि विधानसभा में नई तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा है.

वीडियो: UP चुनाव: अभय सिंह ने अपने वायरल ऑडियो के बारे में क्या बताया?

Advertisement