100 बैंक खाते, 500 करोड़ रुपये, छांगुर बाबा का असल खेला तो अब खुला!
नेपाल के एजेंटों ने ये पैसा छांगुर तक पहुंचाने में मदद की. इसके लिए उन्हें 4-5% कमीशन दिया गया.

हिंदू महिलाओं के धर्मांतरण का आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Chhangur Baba) को लेकर एजेंसियों की जांच जारी है. इंडिया टुडे के मुताबिक ATS की जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा ने कथित तौर पर मुस्लिम देशों से नेपाल के रास्ते 300 करोड़ रुपये की फंडिंग प्राप्त की थी. हवाला चैनलों से पिछले तीन सालों में उसके पास कुल 500 करोड़ रुपये आए थे. ये पैसा कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने के लिए इस्तेमाल किया गया.
100 से ज्यादा बैंक खाते खोले गएइंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक पड़ताल में हवाला के जरिये मिले 200 करोड़ रुपये की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. बाकी 300 करोड़ रुपये के बारे में बताया गया है कि ये पैसा हवाला चैनलों का इस्तेमाल करके नेपाल के रास्ते भेजा गया था. ATS के अनुसार, नेपाल के सीमावर्ती जिलों जैसे काठमांडू, नवलपरासी, रूपन्देही और बांके में 100 से ज्यादा बैंक खाते खोले गए थे.
रिपोर्ट की मानें तो इन खातों में पाकिस्तान, दुबई, सऊदी अरब और तुर्किये सहित अन्य मुस्लिम बहुल देशों से फंड आया था. नेपाल के एजेंटों ने ये पैसा छांगुर तक पहुंचाने में मदद की. इसके लिए उसे 4-5% कमीशन दिया गया. कई मामलों में, पैसा कैश डिपॉजिट मशीनों (CDM) के जरिये भी जमा किया गया.
जानकारी के अनुसार ये फंड बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर जैसे भारतीय जिलों में लाया गया. जहां पर एक्सचेंज में ये नेपाली करेंसी से भारतीय रुपये में परिवर्तित किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या जिले में सबसे ज्यादा फंड आया. जहां ‘हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके उन्हें दूसरे धर्मों में शामिल’ करने का आरोप है. अधिकारियों ने छांगुर और उसके साथियों से जुड़े 40 बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है.
पिछले 10 साल के इनकम टैक्स रिकॉर्ड्स मांगेATS ने पिछले 10 साल के इनकम टैक्स रिकॉर्ड्स भी मांगे हैं. जांचकर्ताओं को नवीन रोहरा नाम के शख्स के छह खातों में 34.22 करोड़ रुपये और नसरीन नाम की एक महिला के खातों में 13.90 करोड़ रुपये मिले. अधिकारियों ने ये भी बताया कि वो अभी भी छांगुर बाबा के शारजाह, दुबई या संयुक्त अरब अमीरात में संदिग्ध विदेशी बैंक खातों की जांच कर रहे हैं.
इन सब के अलावा, बलरामपुर में छांगुर द्वारा बनाई गई 5 करोड़ रुपये की हवेली को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है. ये सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी. मार्बल सिक्योरिटी गेट वाले 40 कमरों के इस बंगले को तीन दिनों में 10 बुलडोजर की मदद से गिराया गया.
वीडियो: पैसे लेकर धर्मांतरण कराने के आरोपी छांगुर बाबा को पुलिस ने ऐसे पकड़ा