The Lallantop
Advertisement

यूपी में स्टांप पेपर से 500 के नकली नोट छाप दिए, पकड़े गए तो बताया सब यूट्यूब से सीखा

पुलिस ने आरोपियों को सोनभद्र जिले में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों ने अब तक 30,000 रुपये मूल्य के डमी नोट छाप दिए थे. इन नोटों पर एक ही सीरियल नंबर था.

Advertisement
fake note news
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास नकली नोट के साथ, कंप्यूटर प्रिंटर और 10 रुपये के स्टांप पेपर मिले हैं. (सांकेतिक फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
8 नवंबर 2024 (Published: 10:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नकली नोट बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास नकली नोट के साथ, कंप्यूटर प्रिंटर और 10 रुपये के स्टांप पेपर मिले हैं. पुलिस ने बताया है कि आरोपी 10 रुपये के स्टांप पेपर पर 500 रुपये के नकली नोट छापते थे.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों को सोनभद्र जिले में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों ने अब तक 30,000 रुपये मूल्य के डमी नोट छाप दिए थे. इन नोटों पर एक ही सीरियल नंबर था. आरोपियों के नाम सतीश राय और प्रमोद मिश्रा हैं. दोनों ने नकली नोट छापने के लिए 10 रुपये के स्टांप पेपर मिर्जापुर से खरीदे थे. बताया जा रहा है कि दोनों सोनभद्र के रामगढ़ बाजार में नकली नोटों पर 10,000 रुपये और खर्च करने जा रहे थे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया,

“हमें 500 रुपये के 20 नकली नोट मिले. जब तक कोई व्यक्ति इन नोटों के बारे में बताएगा नहीं, या ध्यान से नहीं देखेगा, तब तक कोई नहीं पहचान पाएगा कि ये नकली नोट हैं या नहीं. आरोपी पहने मिनरल वाटर के विज्ञापन छापने का काम करते थे. फिर उन्होंने यूट्यूब से नकली नोट छापना भी सीख लिया.”

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आरोपियों ने पूछताछ में नकली नोट छापने का जुर्म कबूला है. आरोपियों ने बताया कि वो लोग पहले 10 रूपये का स्टांप पेपर लेते थे. फिर 500 रुपये का नोट कंप्यूटर पर स्कैन करते थे. उसके बाद नोट को प्रिंटर से दोनों तरफ प्रिंट करते थे. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपियों को असली नोट वाला पेपर आसानी से नहीं मिलता था. इसलिए उन्होंने स्टांप पेपर का यूज किया.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के मदरसे में छप रहे थे नकली नोट, प्रिंसिपल ने किया सबसे बड़ा कांड

आरोपी प्रमोद चुर्क बाजार, रॉबर्ट्सगंज और सतीश नौगरहा थाना कोतवाली चुनार, मिर्जापुर का रहने वाला है. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों के पास से नकली नोटों के अलावा एक ऑल्टो कार, नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर और 27 स्टांप पेपर भी जब्त किए हैं. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है. 

वीडियो: नागपुर पुलिस ने पकड़े लाखों के नकली नोट, यूट्यूब से सीखा था छापने का तरीका

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement