जिस ढाबा मालिक की पैंट उतारने की कोशिश की गई थी, अब उसके खिलाफ FIR दर्ज हुई है
Muzaffarnagar के ढाबा विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है. जिस ढाबा मालिक का धर्म जानने के लिए उसकी पैंट उतारने की कोशिश की गई थी, पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक ढाबा मालिक का धर्म जानने के लिए उसकी पैंट उतारने की कोशिश की गई थी. इसके आरोप यशवीर महाराज नाम के एक व्यक्ति से जुड़े लोगों पर लगे हैं. पुलिस ने आरोपियों को नोटिस भेजा है. लेकिन अब इस मामले में एक अलग मोड़ आ गया है. पुलिस ने अब ‘पंडित जी वैष्णो ढाबा’ के मालिक के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया है.
ढाबा के पूर्व मैनेजर धर्मेंद्र ने इस मामले में शिकायत की है. धर्मेंद्र ने ढाबा के मालिक सनव्वर, उसके बेटे आदिल, जुबैर और दो अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. FIR में कहा गया है कि धर्मेंद्र के साथ इसलिए मारपीट हुई क्योंकि उसने खुलासा किया था कि हिंदू नाम वाले इस ढाबे को एक मुस्लिम व्यक्ति चला रहा है.
क्या है पूरा मामला?आरोप के मुताबिक, पिछले सप्ताह कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों के मालिकों का धर्म जानने के लिए यशवीर से जुड़े कुछ लोग पहुंचे. न्यू मंडी थाना प्रभारी दिनेश चंद भागल ने बताया कि वीडियो के जरिए ऐसे छह लोगों की पहचान की गई है. इनके नाम हैं-सुमित बहरागी, रोहित, विवेक, सुमित, सनी और राकेश. इन सबको तीन दिनों के भीतर पूछताछ के लिए थाने में हाजिर होने को कहा गया है.
इनमें से एक पर आरोप है कि उसने ‘पंडित जी वैष्णो ढाबा’ के मालिक का धर्म जानने के लिए उसकी पैंट उतारने की कोशिश की. हालांकि, यशवीर ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.
पुलिस का कहना है कि इन लोगों को जिला प्रशासन की अनुमति नहीं थी. वो लोग जबरन भोजनालयों के कागजातों की जांच कर रहे थे. अब पुलिस इन लोगों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, ग्राम प्रधान का बेटा गिरफ्तार हुआ
असदुद्दीन ओवैसी ने भी लगाए थे आरोपऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को लेकर यूपी सरकार पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि कांवड़ यात्रा रूट पर खाने-पीने की दुकानों, होटल और ढाबा मालिकों को ‘जबरन परेशान’ किया जा रहा है. उनके आधार कार्ड चेक किए जा रहे हैं. उन्होंने भी इस आरोप को दोहराया था कि होटल में घुस कर लोगों को जबरदस्ती पैंट उतारने के लिए भी बोला जा रहा है.
ओवैसी ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाए उन्हें सिर्फ नोटिस भेजा है.
वीडियो: खाने में प्याज मिला तो कांवड़ियों ने ढाबे में की तोड़फोड़, ढाबा मालिक ने क्या बताया?