The Lallantop
Advertisement

मुजफ्फरनगर में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, ग्राम प्रधान का बेटा गिरफ्तार हुआ

पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकुर सहित अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है. मृतक के परिवार की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

Advertisement
A Dalit youth was beaten to death in Muzaffarnagar
दो दलित युवकों पर हमला किया गया. (तस्वीर- इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
31 दिसंबर 2024 (Published: 11:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप ग्राम प्रधान के बेटे और उसके दोस्तों पर लगा है. बाल कटवाकर लौट रहे पीड़ित लड़कों को आरोपियों ने घेरकर पीटा, जिसके कारण एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर प्रधान के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े संदीप सैनी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मंगलवार, 31 दिसंबर की है. मुजफ्फरनगर जिले के पलड़ी गांव के रहने वाले सन्नी और शीलू बाल कटवाकर घर लौट रहे थे. रास्ते में गांव के प्रधान रमेश के बेटे अंकुर ने कथित तौर पर कार से उनकी बाइक को टक्कर मारी. जमीन पर गिरते ही उसने अपने 8-10 साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमला करने के बाद सभी आरोपी गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को वहीं छोड़कर फरार हो गए.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल सन्नी की मौत हो गई, जबकि शीलू का इलाज जारी है.

शीलू ने मीडिया को इस घटना की जानकारी दी है. उसने बताया,

"लोग चार-चार मोटरसाइकिल और कुछ गाड़ियों से आए. आते ही मेरी बाइक को टक्कर मार दी. हम तो बाल कटवाने खतौली गए थे और वापस गांव लौट रहे थे. गांव के प्रधान का बेटा 10 लोगों के साथ आया था. हमें नहीं पता कि यह घटना क्यों हुई. हमारी उनसे कोई रंजिश नहीं थी. पहले उन्होंने टक्कर मारी और फिर हॉकी से मारा. इस घटना में सन्नी की मौत हो गई है. हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है."

मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई. पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकुर सहित अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है. मृतक के परिवार की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

वीडियो: UP: बुलंदशहर में दलित दूल्हे की बारात पर पथराव

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement