किसी पद पर नहीं फिर भी VIP प्रोटोकॉल, डीएम-एसपी को लेटर में लिखा- मंत्री जी के बेटे आ रहे हैं...
यह प्रोटोकॉल लेटर सोशल मीडिया पर वायरल है. आरोप लग रहे हैं कि जल शक्ति मंत्री Swatantra Dev Singh के बेटे अभिषेक सिंह के लिए प्रोटोकॉल का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. जबकि वे किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं हैं.
.webp?width=210)
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) के निजी सचिव का एक प्रोटोकॉल लेटर चर्चा में है. इस लेटर में मंत्री के बेटे अभिषेक सिंह को जिले में विशेष प्रोटोकॉल देने का निर्देश था. जो 15 अगस्त को उरई में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे थे. यह लेटर कथित तौर पर जालौन के डीएम और एसपी को भेजा गया था.
क्या है पूरा मामला?यह प्रोटोकॉल लेटर सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि बिना किसी पद के सरकारी लाभ कैसे मिल रहा है? यह लेटर कथित तौर पर 14 अगस्त को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के निजी सचिव आनंद सिंह ने जारी किया था और जिले के डीएम और एसपी को निर्देश दिया कि मंत्री के बेटे अभिषेक सिंह 15 अगस्त को उरई में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. लेटर में आगे लिखा गया,
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के लिए कार्यक्रम में आने-जाने और प्रतिभाग किए जाने के लिए जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.

जैसे ही यह लेटर वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. विपक्षी दलों से लेकर आम जनता ने भी आरोप लगाया है कि अभिषेक सिंह के लिए प्रोटोकॉल का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. जबकि वे किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं हैं. हालांकि, लल्लनटॉप इस वायरल लेटर की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: ‘तकलीफ बताओ, डायरेक्ट बात करेंगे’, मंत्री का बेटा कर रहा अस्पतालों की जांच, फिर डालता है रील
जल शक्ति मंत्री के बेटे के साथ आए पर्सनल सिक्योरिटी (PS) सत्येश ने अमर उजाला को बताया कि आने से पहले सुरक्षा को देखते हुए निजी सचिव ने एक प्रोटोकॉल पत्र जारी किया था. जिसके तहत उन्हें एक सिपाही उपलब्ध कराया गया था. उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है. वहीं, डीएम राजेश कुमार पांडेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने ऐसा कोई भी प्रोटोकॉल लेटर मिलने से इनकार कर दिया है.
वीडियो: लखीमपुरी में केंद्रीय मंत्री के बेटे पर किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप, दो की मौत