The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Bijnor Maid Urine in Glass and Pour it in Kitchen Viral Video

गिलास में पेशाब किया और रसोई में रखे बर्तनों पर छिड़क दिया, घर में काम करने वाली महिला का वीडियो वायरल

पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ की तो उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली. उससे ऐसा करने का कारण भी पूछा गया.

Advertisement
Bijnor Maid Viral Video
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
pic
रवि सुमन
22 अगस्त 2025 (Updated: 22 अगस्त 2025, 11:51 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले के नगीना क्षेत्र में एक घरेलू सहयोगी पर गंभीर आरोप लगे हैं. एक परिवार ने आरोप लगाया है कि घरेलू सहयोगी ने रसोई में रखे बर्तनों पर पेशाब छिड़क दिया. पुलिस ने कहा है कि आरोपी महिला से पूछताछ की है. उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. 

इंडिया टुडे से जुड़े ऋतिक राजपूत की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी महिला इलाके के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के यहां करीब दस साल से काम कर रही थी. परिवार का दावा है कि उनके घर की महिलाओं को पिछले कुछ दिनों से घरेलू सहयोगी की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं. इसके बाद उन्होंने किचन में चुपके से सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए.

परिवार का कहना है कि 20 अगस्त को उन्होंने कैमरे में देखा कि महिला पानी पीने के लिए इस्तेमाल होने वाले एक गिलास में पेशाब कर रही थी. आरोप है कि उसने वहां रखे बर्तनों पर पेशाब छिड़क दिया. ये देखकर परिवार वाले हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर ये फुटेज तेजी से वायरल हो गया. पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई. 

शाम को जब महिला काम करने आई तो उसे पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि घरेलू सहयोगी से पूछताछ की गई है. उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली. लेकिन जब उससे ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उसने कुछ नहीं कहा, बस चुप्पी साध ली. बिजनौर पुलिस ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,

इस मामले में थाना नगीना पुलिस द्वारा संबंधित महिला को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया है. आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

Bijnor Police on Maid Viral Video
बिजनौर पुलिस का बयान.

BNS की धारा 170 के तहत पुलिस को किसी अपराध को होने से पहले ही रोकने के लिए, बिना वारंट के किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने की शक्ति दी जाती है. 

ये भी पढ़ें: पेशाब से गूंधती थी आटा, 8 साल से खाना बना रही महिला पर लगा ये आरोप, वीडियो में क्या दिखा?

पीड़ित परिवार ने लिखित शिकायत नहीं की

हालांकि, पुलिस का ये भी कहना है कि इस मामले में पीड़ित परिवार ने कोई तहरीर नहीं दी है. ऐसे में आरोपी महिला के खिलाफ शांतिभंग करने के लिए चालान काटा गया है. पुलिस ने कहा है कि परिवार की ओर से अगर लिखित शिकायत दी जाती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: इंजीनियर ने पीने के लिए पानी मांगा, चपरासी ने बोतल में पेशाब भरकर दे दिया

Advertisement