The Lallantop
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के जजों और वकीलों के बीच क्रिकेट मैच हुआ, जीता कौन?

CJI XI and SCBA-XI Cricket Match: दिल्ली में रविवार को छुट्टी के दिन सुप्रीम कोर्ट के वकील और जज अदालत से बाहर आमने-सामने दिखे. मौका था सीजेआई इलेवन और एससीबीए इलेवन के बीच क्रिकेट मैच का. जजों के कप्तान मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना थे जबकि वकीलों की अगुआई की कपिल सिब्बल ने.

Advertisement
CJI XI and SCBA XI Cricket Match
सुप्रीम कोर्ट के वकीलों और जजों के बीच हुआ जोरदार मैच (फोटोः बार एंड बेंच)
pic
हरीश
27 अप्रैल 2025 (Updated: 27 अप्रैल 2025, 04:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोर्ट में वकील और जज आमने-सामने होते ही हैं. लेकिन रविवार, 27 अप्रैल के दिन सुप्रीम कोर्ट के जज और वकील अदालत के बाहर आमने-सामने दिखाई दिए. मौका था CJI XI और SCBA XI के बीच याराना क्रिकेट मैच का. जजों की टीम के कप्तान थे मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना. वहीं वकीलों का नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रमुख कपिल सिब्बल कर रहे थे. दिल्ली के मॉडर्न स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में जजों की टीम विजयी रही. खन्ना के नेतृत्व में सीजेआई इलेवन ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को हरा दिया.

क्रिकेट मैच के बाद जब अवॉर्ड देने की बारी आई तो भारत के मुख्य न्यायधीय संजीव खन्ना (CJI Sanjiv Khanna) और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रमुख कपिल सिब्बल (SCBA President Kapil Sibal) साथ-साथ दिखे. दोनों के चेहरों पर इस दौरान हल्की मुस्कुराहट दिखी.

मैच ख़त्म होने के बाद कपिल सिब्बल ने कहा,

क्रिकेट हमारी रगों में दौड़ता है. चाहे हम जज हों या वकील. साथ में खेलना शानदार मौका था जो कभी-कभी ही आता है. मुझे बहुत खुशी है कि चीफ जस्टिस खुद आए. वो हमेशा टॉस जीतते हैं. चाहे जज की कुर्सी पर बैठे हों या यहां क्रिकेट के मैदान पर.

खबर के मुताबिक, मैच के दौरान जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह को हल्की चोट लगी है. 

Judge
जस्टिस एन कोटेश्वर को मैच के दौरान हल्की चोट लग गई (फोटोः बार एंड बेंच)

इस मैच के बाद सुप्रीम कोर्ट के जज, जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा,

हम इस क्रिकेट मैच के आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बीते 2-3 सालों से अलग-अलग कारणों से इसका आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन हम गर्मी में भी इसका का इंतजार कर रहे थे इसलिए जजों में उत्साह है.

ये भी पढ़ें- 'सुप्रीम_कोठा_बंद_करो' हैशटैग चलाने के पीछे ये कौन लोग?

मैच से पहले भी कपिल सिब्बल ने मीडिया से बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था,

CJI ने टॉस जीता है. उन्हें हारने की आदत नहीं है. जब वो बेंच पर होते हैं तो जीतते हैं और वे यहां क्रिकेट में भी जीतेंगे. हम कम से कम यहां उन्हें हराने की कोशिश करेंगे. लेकिन मुझे लगता है कि यह आसान नहीं होगा. क्योंकि उनकी टीम मजबूत है. उन्होंने अच्छे-अच्छे खिलाड़ी अपनी टीम में ले लिए हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं हैं.

कपिल सिब्बल ने उम्मीद जताई कि बार एसोसिएशन और भी ऐसे मैच कराता रहेगा. मैच तो जजों की टीम ने जीत लिया है लेकिन खबर लिखे जाने तक मैच का स्कोरकार्ड बाहर नहीं आया है. ऐसे में किसने-कितने रन बनाए, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है.

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट और सरकार में तकरार, जस्टिस बी.आर. गवई ने क्या पूछ लिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement