The Lallantop
Advertisement

बीच हवा में था प्लेन कि तभी ढीला हो गया विंडो का फ्रेम, यात्रियों में हड़कंप

Mid Air Window Frame Loose: स्पाइसजेट की फ्लाइट SG1080 मंगलवार, 1 जुलाई की रात गोवा से पुणे जा रही थी. उड़ान भरने के बाद जब विमान हवा में था, तब यात्रियों की नज़र इस ढीले हुए विंडो फ्रेम पर पड़ी. इनमें से एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया.

Advertisement
SpiceJet Goa to Pune Flight Window Frame Loose Mid Air, Airline Says No Risk
फ्लाइट में सफ़र कर रहे यात्री ने शेयर की थी तस्वीर. (फोटो- इंडिया टुडे/X/@whatesh)
pic
रिदम कुमार
3 जुलाई 2025 (Updated: 3 जुलाई 2025, 01:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हवा में उड़ान के दौरान एक और लापरवाही का मामला सामने आया है. स्पाइसजेट की फ्लाइट में खिड़की का फ्रेम ढीला हो गया, जिससे यात्री घबरा गए. फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री ने इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. हालांकि एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि इससे यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा.

क्या हुआ था घटना के वक्त?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पाइसजेट की फ्लाइट SG1080 मंगलवार, 1 जुलाई की रात गोवा से पुणे जा रही थी. उड़ान भरने के बाद जब विमान हवा में था, तब यात्रियों की नज़र ढीले हुए विंडो फ्रेम पर पड़ी. एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया.

एयरलाइन का बयान

एयरलाइन ने मामले की पुष्टि की और बताया कि खिड़की का फ्रेम हवा में ढीला हो गया था, लेकिन इससे केबिन में वायु दबाव पर कोई असर नहीं पड़ा. दबाव पूरी तरह सामान्य रहा और यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हुआ.

एयरलाइन ने बताया कि फ्लाइट के पुणे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उस फ्रेम को ठीक कर दिया गया. जो हिस्सा उड़ान के दौरान ढीला हुआ था, वह "नॉन-स्ट्रक्चरल ट्रिम कंपोनेंट" था, यानी विमान की संरचना का हिस्सा नहीं, बल्कि केवल सुविधा के लिए लगाया गया हिस्सा. यह आमतौर पर धूप से बचाने के लिए लगाया जाता है, इसलिए घटना से विमान की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था.

खिड़की की सुरक्षा पर एयरलाइन की सफाई

स्पाइसजेट के मुताबिक, Q400 फ्लाइट्स में खिड़की के शीशों की कई परतें होती हैं. इसमें एक मजबूत, दबाव-सहनशील बाहरी शीशा भी शामिल होता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि यात्रियों की सुरक्षा खतरे में न आए.

यह भी पढ़ेंः घिसे टायर, खराब सिस्टम, लापरवाह उड़ानें, DGCA की जांच में खुला एयर सेफ्टी का काला सच

पैसेंजर का वीडियो वायरल

फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर DGCA को टैग करते हुए टूटी हुई विंडो का वीडियो शेयर किया और फ्लाइट की सुरक्षा पर सवाल उठाए.

वीडियो: Ahmedabad Plane Crash: Air India और Boeing के खिलाफ UK में चल सकता है केस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement