The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • south korean youtuber teaches bhojpuri to kids video goes viral

कोरिया के बच्चे सीख रहे भोजपुरी, टीचर ने पूछा 'का हाल बा?' जवाब सुनने लायक है

वायरल वीडियो में येचान सी ली कहते हैं कि भारत में चार बेसिक बातचीत कैसे करें. जब हम पहली बार किसी से मिलते हैं. तो हम कहते हैं – hello. भारत में हम कहते हैं – 'का हो?'

Advertisement
south korean youtuber teaches bhojpuri to kids video goes viral
कोरिया के बच्चे सीख रहे भोजपुरी. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
4 अगस्त 2025 (Published: 09:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी-बिहार में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भोजपुरी भारत की सरहदों को पार कर गई है. अब तो ‘ओप्पा-गंगनम स्टाइल’ वाले साउथ कोरिया में भी भोजपुरी के चर्चे हैं. एक कोरियन कॉन्टेंट क्रिएटर का वीडियो वायरल है. इसमें वह पहले अंग्रेजी में बात करता है. फिर उसी बात को इंडियन स्टाइल में भोजपुरी के तड़के के साथ पेश करता है. जैसे कोई बोले– "HELLO" और इंडिया में कहते हैं– "का हो!" सामने दिख रहे बच्चे भी इसे दोहराते नजर आते हैं. अब जरा सोचिए, BTS वाला कोरियन लड़का अगर कह दे– "का हाल बा भइया?" तो दिल ना जीत ले!

येचान सी ली नाम के कोरियन व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा,

“कोरियाई बच्चों को भोजपुरी सिखाने का मौका मिला. एक यूट्यूबर के तौर पर ये मेरे लिए बहुत खास अनुभव रहा. बच्चों को हमारी प्यारी भोजपुरी भाषा सिखाना और उनके साथ अपनी जर्नी शेयर करना बहुत मजेदार रहा.”

वायरल वीडियो में येचान सी ली कहते हैं कि भारत में चार बेसिक बातचीत कैसे करें. जब हम पहली बार किसी से मिलते हैं. तो हम कहते हैं – hello. भारत में हम कहते हैं – 'का हो?' फिर वह बच्चों से कहते हैं ‘Very nice, very nice.’ इसके बाद येचान कहते हैं, “जब हम उसी व्यक्ति से दोबारा मिलते हैं, तो हम कहते हैं – How are you? भारत में हम कहते हैं – 'का हाल बा?'”

इसके बाद वह कहते हैं कि अब हमें जवाब देना है. हम कहते हैं – 'ठीक बा?' शानदार. भारत में goodbye कैसे कहते हैं? ‘खुश रहो.’

इंस्टाग्राम पर कोरियन बच्चों को भोजपुरी में समझाने का ये वीडियो खूब वायरल है. इस पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट किया, “बिहार कब से कोरिया पहुंच गया.”

कोरिया
culinary_foodvibess

प्रियांशु द्विवेदी ने लिखा, "ऐसे ही हम लोग इंग्लिश पढ़ते हैं. चलो आज दिल को सुकून मिला कि ये लोग भी हमारे जैसे ही पढ़ते हैं."

कोरिया
प्रियांशु द्विवेदी


आलिया नाम की यूजर ने भोजपुरी अंदाज में पूछते हुए लिखा,  “अरे मर्दे का सिखावातारा. ई सब लइकन के.”

कोरिया

रिस्की आलिया

आर्यन कनौजिया नाम के यूजर ने हाल पूछते हुए कॉमेंट किया, "का हाल बा करेजवा."

कोरिया
आर्यन कनौजिया

आपका इस वीडियो पर क्या है कहना, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं. 

वीडियो: Squid Game के पहले साउथ कोरिया ब्रदर्स होम में हजारों के साथ हुआ था मौत का खेल

Advertisement