The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Shivpal yadav attack pooja pal not become mla as keshav prasad maurya

पूजा पाल पर बोले शिवपाल यादव, कहा- 'वो कभी MLA नहीं बन पाएंगी, होगा केशव मौर्य जैसा हाल'

Pooja Pal पूर्व विधायक Raju Pal की पत्नी है. साल 2005 में उनकी हत्या कर दी गई थी. माफिया Atiq Ahmed पर उनकी हत्या करवाने का आरोप लगा था. राजू पाल की हत्या के बाद पूजा पाल ने राजनीति में एंट्री ली थी. हाल ही में उन्हें सपा से निकाल दिया गया है.

Advertisement
pooja pal raju pal keshav prasad maurya sp bjp bsp
शिवपाल यादव ने पूजा पाल पर निशाना साधा है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
15 अगस्त 2025 (Updated: 15 अगस्त 2025, 01:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) को निशाने पर लिया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इटावा पहुंचे शिवपाल यादव ने उनके राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पूजा पाल का हश्र बीजेपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) जैसा होगा वह अब कभी विधायक नहीं बन पाएंगी.

शिवपाल यादव ने कहा कि पूजा पाल को पार्टी में अनुशासन का पालन करना चाहिए था. उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का उदाहरण देते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने जिस तरह से सांसदी और विधायकी गंवाई, उसी तरह पूजा पाल अब कभी विधायक नहीं बन पाएंगी.

साल 2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उप मुख्यमंत्री रहते हुए केशव प्रसाद मौर्य अपनी विधायकी नहीं बचा सके थे. कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल ने उनको 7 हजार 337 वोटों से हरा दिया था.  

कौन हैं पूजा पाल?

पूजा पाल पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी है. साल 2005 में उनकी हत्या कर दी गई थी. माफिया अतीक अहमद पर उनकी हत्या करवाने का आरोप लगा था. राजू पाल की हत्या के बाद पूजा पाल ने राजनीति में एंट्री ली और बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं. बाद में वह सपा में शामिल हो गईं और 2022 के विधानसभा चुनाव में चायल विधानसभा सीट से विधायक चुनी गईं. पिछले कुछ समय से वह पार्टी लाइन से अलग बयान दे रही थीं, जिसके चलते उन्हें सपा से बाहर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें - अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल को सपा से निकाला, सीएम योगी की जमकर तारीफ की थी

सपा से निकाले जाने पर पूजा पाल की प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) नारे पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. पूजा पाल ने कहा, 

मैं सिर्फ विधायक नहीं बल्कि हजारों पीड़ित महिलाओं की आवाज भी हूं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कई पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया है. मैं जब पार्टी (सपा) में थी, तब भी यही कहती थी कि उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाया है. जो सही होगा, उसे सही ही बोला जाएगा.

पूजा पाल ने आगे सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि जिस दिन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाया, उसी दिन से वो उनकी तारीफ कर रही हैं. वहीं अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए पूजा पाल ने कहा कि PDA का नारा देने वाले अखिलेश यादव ने साबित कर दिया है कि वो PDA के खिलाफ थे, हैं और रहेंगे.

वीडियो: सपा विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी की तारीफ की, अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल दिया

Advertisement