उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को वोट करेंगे? शरद पवार ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी याद दिला दी
Vice President Election: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वो उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाते.

शरद पवार (Sharad Pawar) ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (C. P. Radhakrishnan) का समर्थन करने से इनकार कर दिया. राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगने वाले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि वो उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाते. इतना ही नहीं, शरद पवार ने झारखंड के राज्यपाल के तौर पर उनके कार्यकाल की याद भी दिला दी, जब उनके रहते वहां के सीएम हेमंत सोरेन को राजभवन से गिरफ्तार कर लिया गया था. शरद पवार ने दो टूक कह दिया कि जो लोग लोकतंत्र में भरोसा नहीं रखते, वो उनका समर्थन नहीं करेंगे.
इंडिया टुडे से जुड़े ऋत्विक अरुण भालेकर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के लिए उनसे समर्थन मांगा था, जो उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार हैं. उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. पवार ने कहा,
ये संभव नहीं है क्योंकि वह (राधाकृष्णन) हमारी विचारधारा से मेल नहीं खाते.
पवार ने आगे कहा,
उद्धव की पार्टी भी नहीं करेगी 'सपोर्ट'सीपी राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं. उस समय झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्रीय एजेंसियों ने राजभवन के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि सोरेन ने खुद कहा था कि उन्हें राजभवन के अंदर न गिरफ्तार किया जाए. वे बाहर जाकर आत्मसमर्पण कर देंगे लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई. यही सत्ता का दुरुपयोग है. इसलिए हम उन लोगों का समर्थन नहीं कर सकते जो लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते.
सिर्फ शरद पवार से ही नहीं, उद्धव ठाकरे से भी फडणवीस ने महाराष्ट्र का राज्यपाल होने की ‘दुहाई देते हुए’ राधाकृष्णन के लिए फोन करके समर्थन मांगा था. शरद पवार ने आज (शुक्रवार, 22 अगस्त को) ये भी साफ कर दिया कि उद्धव ठाकरे की पार्टी भी एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी. उन्होंने कहा,
उपराष्ट्रपति चुनाव का एलानशिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने उद्धव ठाकरे से बात करके यही रुख अपनाया है और वे भी विपक्षी INDIA गठबंधन के साथ खड़े हैं.
बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में उपराष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है. 9 सितंबर 2025 को इसके लिए वोट पड़ेंगे. एनडीए ने महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को चुनाव में उतारा है.
वीडियो: संसद में आज: प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और अमित शाह के सामने क्या नारे लगाए? खरगे-रिजिजू की बहस क्यों हो गई?