RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास अब PMO में दिखेंगे, PM मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बने
पूर्व IAS अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा 11 सितंबर 2019 से प्रधानमंत्री केPrincipal Secretary-1 के तौर पर सेवा दे रहे हैं. Shaktikanta Das अब Principal Secretary-2 के रूप में नई जिम्मेदारी निभाएंगे.

केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2 (Principal Secretary-2) नियुक्त किया है. शनिवार, 22 फरवरी को कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने अपने एक ऑर्डर में कहा कि शक्तिकांत दास जिस दिन से कार्यभार संभालेंगे, उसी दिन से उनकी नियुक्ति प्रभावी मानी जाएगी. इस ऑर्डर में उनके कार्यकाल की भी जानकारी दी गई है.
ऑर्डर के मुताबिक, शक्तिकांत दास का कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तब तक रहेगा. 11 सितंबर 2019 से पूर्व IAS ऑफिसर प्रमोद कुमार मिश्रा (पीके मिश्रा) प्रधानमंत्री के प्रथम प्रधान सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वहीं, 67 साल के शक्तिकांत दास का अपॉइंटमेंट प्रधान सचिव-2 के पद पर हुआ है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शक्तिकांत दास का जन्म 26 नवंबर 1957 को भुवनेश्वर में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन और मास्टर्स की डिग्री हासिल की. 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के पूर्व IAS ऑफिसर दास ने तमिलनाडु और केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर काम किया है.
2018 में सरकार ने शक्तिकांत दास को RBI का गवर्नर बनाया था. यह ऐसा समय था जब देश का इकोनॉमिक और फाइनेंशियल सेक्टर कड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा था. RBI गर्वनर के तौर पर अपने छह साल के कार्यकाल में उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया. इनमें कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी वैश्विक आर्थिक चुनौतियां भी शामिल रहीं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शक्तिकांत दास ने भारत के G20 शेरपा के रूप में भी काम किया और 15वें वित्त आयोग के भी सदस्य रहे. आरबीआई गवर्नर के तौर पर दास को अमेरिका की ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन ने लगातार दो साल तक दुनिया के टॉप तीन केंद्रीय बैंकर में जगह दी है. दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में ‘A+’ रेटिंग मिली है.
पिछले साल सितंबर में शक्तिकांत दास RBI गवर्नर पद से रिटायर हो गए थे. उनकी जगह पूर्व IAS ऑफिसर संजय मल्होत्रा को नया RBI गवर्नर बनाया गया. 2021 में दास को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में विशेष योगदान देने के लिए उत्कल यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ लेटर्स (D Litt) की उपाधि मिली थी.
वीडियो: रेल मंत्रालय ने X को भेजा नोटिस, ट्रेनों के संचालन में दिक्कत होने की कही बात