यूरिया के लिए घंटों लाइन में लगा किसान, नंबर आया तो मांगीं 5 बोरी, पुलिस ने बहुत मारा
मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस की बर्बरता सामने आई है, जहां एक आदिवासी किसान को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. किसान ने दो की जगह पांच बोरी यूरिया की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस उसे पीटते हुए थाने ले गई.

मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस ने आदिवासी किसान को मात्र इसलिए पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, क्योंकि उसने पांच बोरी यूरिया मांग ली थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग आक्रोशित हैं और पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.
ज्यादा यूरिया देने से किया मनाये घटना रीवा जिले के तराई अंचल के जवा विकास खंड किसान समृद्धि केंद्र की है. यहां सुबह से ही खाद वितरण हो रहा था, जिसके लिए किसानों की लाइन लगी हुई थी. इस दौरान किसान प्रभु दयाल टोकन लेकर यूरिया लेने पहुंचा. उसे दो बोरी यूरिया प्रशासन की ओर से दी जा रही थी. उसने इससे इंकार किया और पांच बोरी यूरिया की मांग की, लेकिन उसे ज्यादा यूरिया देने से मना कर दिया गया.
पीटते-पीटते थाने ले गई पुलिसइसके बाद किसान आक्रोशित हो गया और हंगामा करने लगा. तभी मौके पर मौजूद पुलिस उसके पास पहुंची और उसे पीटना शुरू कर दिया. पीटते-पीटते पुलिस किसान को थाने लेकर गई. वायरल वीडियो में किसान को पीटते हुए देखा जा सकता है. घटनास्थल पर एसडीएम, तहसीलदार समेत प्रशासन का अमला उपस्थित था, लेकिन किसी ने पुलिस को रोकने की कोशिश नहीं की.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में खाद की समस्या बनी हुई है. खासकर विंध्य इलाके के रीवा जिले में यह ज्यादा है. किसानों को दो-दो दिन लाइन में लगकर काफी मशक्कत के बाद यूरिया मिल पा रही है, जिससे वह पहले से ही परेशान हैं. ऐसे में पुलिस की इस तरह की बर्रबतापूर्ण कार्रवाई लोगों का आक्रोश और बढ़ाने का काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- अस्पताल ने व्हीलचेयर नहीं दिया, बीमार पिता को घसीटने के लिए मजबूर हुआ बेटा
पुलिस ने किया घटना से इंकारहालांकि रीवा पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है और कहा है कि एक शख्स शराब पीकर उत्पात मचा रहा था. रीवा की एडिशनल एसपी आरती सिंह ने इस मामले में कहा है कि किसी किसान के साथ मारपीट नहीं की गई है, बल्कि एक व्यक्ति शराब की नशे में उत्पात मचा रहा था, उसे पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई थी. बाद में उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
उधर, पीड़ित किसान प्रभु दयाल का कहना है कि उन्होंने पांच बोरी यूरिया के पैसे दिए थे, लेकिन अफसरों ने उसे पांच बोरी देने मना कर दिया. इस बात का उसने मौके पर विरोध किया. जिसके बाद पुलिसवालों ने उसे पीटा.
वीडियो: BJP सांसद की बहन के साथ ससुरालवालों ने की मारपीट, वीडियो वायरल