अमेरिका के न्यू इंग्लैंड में एक धूप भरा शांत दिन था. अमांडा कैल्हॉन (Calhoun)वीकेंड शिफ्ट पर इकलौती ऑन-कॉल डॉक्टर थीं. अचानक अस्पताल के स्पीकर्स पर ‘कोडग्रे, कोड ग्रे’ की आवाज़ गूंजने लगी. ये बिहैवरेल इमरजेंसी का संकेत था. किसीमरीज़ ने ख़ुद को या दूसरे को नुक़सान पहुंचा लिया था, या फिर पहुंचाने वाला था.नर्स का फ़ोन आया : डॉक्टर आपकी किशोर इकाई (adolescent unit) में ज़रूरत है. वोपहले ही निकल चुकी थीं. पेशेंट एक लाल बालों वाला श्वेत किशोर था. उसने अभी-अभीमुक्का मारकर खिड़की का कांच तोड़ दिया था. वजह - खेल का समय ख़त्म हो गया और वोमैदान छोड़कर अंदर आना नहीं चाहता था. मेंटल हेल्थ स्टाफ और नर्सें उसे रोकने कीभरपूर कोशिश कर रही थीं. वो क़ाबू में आ नहीं रहा था. भद्दी-भद्दी गालियां दे रहाथा. डॉक्टर कैल्हॉन मुस्कुराते हुए उसके पास पहुंची, और अपना परिचय दिया. ख़ून बहतीकलाई को सहलाते हुए लड़के ने फुसफुसाया : Get away from me, you ____. इसके बाद उसलड़के ने N वर्ड का इस्तेमाल किया। सभी गोरे कर्मचारी चुप हो गए. डॉक्टर अपनी जगह परडटी रहीं. उन्होंने गंभीर स्वर में कहा : मैं इस यूनिट में नस्लवाद क़तई बर्दाश्तनहीं करूंगी, मुझे आपसे माफ़ी की उम्मीद है. मरीज़ ने डॉ. कैल्हॉन से माफ़ी मांगी.दरअसल N वर्ड उनके लिए सिर्फ़ एक शब्द नहीं था, मनोवैज्ञानिक हिंसा थी. इतिहास मेंइसका इस्तेमाल अश्वेतों को अपनी जागीर और इंसान से कमतर दिखाने के लिए किया जातारहा है. तो तारीख में आज जानेंगे N वर्ड और इससे जुड़े इतिहास की. इस शब्द कामुंबई से क्या कनेक्शन है? और इसके साथ 'निब्बा' और 'निब्बी' शब्द कैसे जुड़ गया?