खर्चा पानी के आज के एपिसोड में इस पर बात होगी कि भारत में ऑटो डीलर गाड़ियों कोबेचने के लिए भारी डिस्काउंट दे रहे हैं. वो पहले ही कंपेन्सेशन सेस के रूप में4,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा दे चुके हैं. अनुमान है कि भारी डिस्काउंट के बाद भी2,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का सेस क्रेडिट फंसा रहेगा. सरकार ने GST की दर मेंकटौती के बाद बची गाड़ियों की कीमत में बदलाव की अनुमति दी है. इंश्योरेंस कंपनियांइनपुट टैक्स क्रेडिट के मुद्दे पर वित्त मंत्रालय से मदद क्यों मांग रही हैं, जानिएआज के खर्चा पानी शो में.