सोशल लिस्ट में आज बात डूबा-डूबा या तौबा-तौबा की. अचानक सोशल मीडिया पर बालवीर के"Dooba Dooba" या "Tauba Tauba" वाले कई हमशक्ल वायरल हो रहे हैं. सबका दावा है किवो असली एक्टर हैं, मगर सबको पता है कि ये लोग वायरल होने के चक्कर में फेक न्यूज़फैला रहे हैं.