The Lallantop
Advertisement

राजस्थान: BJP मंत्री ने अपनी ही सरकार पर लगाया फोन टैपिंग का आरोप, पार्टी ने नोटिस भेज दिया

Rajasthan की BJP सरकार में कैबिनेट मंत्री Kirodi Lal Meena) को पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया था, जिसके बाद पार्टी की ओर से उनको ये नोटिस दिया गया है.

Advertisement
Rajasthan BJP send show cause notice to kirodi lal meena
किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
11 फ़रवरी 2025 (Published: 03:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) ने फोन टैप किए जाने का आरोप लगाने वाले किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) को कारण बताओ नोटिस भेजा है. राजस्थान यूनिट के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उनको नोटिस जारी किया है. किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी की ओर से जारी कारण बताओं नोटिस में कहा गया कि मीणा ने सार्वजनिक तौर पर फोन टैपिंग का आरोप लगाकर सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाया है. इसे अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी ने उनसे तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है. मदन राठौड़ द्वारा जारी नोटिस में कहा गया, 

 आप (किरोड़ी लाल मीणा) बीजेपी के सदस्य है. और पार्टी के टिकट पर सवाई माधोपुर क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं. आप राजस्थान सरकार में मंत्री भी हैं. हाल में आपने अखबारों में अपने इस्तीफे की खबर छपवाई. और सार्वजनिक बयान देकर बीजेपी सरकार पर फोन टैप करने का आरोप भी लगाया, जोकि गलत है.

नोटिस में आगे कहा गया कि किरोड़ी लाल मीणा ने इस तरह का बयान देकर बीजेपी की बहुमत वाली सरकार की छवि धूमिल की है. राजस्थान बीजेपी से जुड़े नेताओं ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. और मीणा को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है.

बीजेपी की ओर से नोटिस मिलने के सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि उन्हें कारण बताओ नोटिस की जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया, 

मुझे कारण बताओ नोटिस के बारे में जानकारी नहीं है. मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं. जैसे ही मुझे नोटिस मिलेगा, मैं तय समय सीमा के भीतर पार्टी नेतृत्व को अपना जवाब भेज दूंगा.

लोकसभा चुनाव में राजस्थान में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पिछले साल चार जुलाई को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मीडिया को अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी.

उन्होंने बताया था कि पिछले साल जून में ही उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेज दिया था, लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया. इसके बाद से मीणा मंत्री के तौर पर विभागीय काम निपटाते रहे, लेकिन मंत्रिमंडल की बैठकों का हिस्सा नहीं हुए. उनके इस्तीफे को लेकर बीजेपी की तरफ से कहा गया कि वह पार्टी के सीनियर नेता हैं. और सरकार में मंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं.

फोन टैपिंग विवाद क्या है?

किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में एक जनसभा के दौरान अपनी ही सरकार पर फोन टैप करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, 

मेरी जासूसी हो रही है, मेरे फोन टैप किए जा रहे हैं, पिछली सरकार में भी यही किया गया था, लेकिन मैंने सभी को चकमा दे दिया था, अब फिर से वही हो रहा है. जब से मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामलों को उजागर किया, तबसे सरकार ने मेरी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी.

किरोड़ी लाल मीणा के इस दावे के बाद विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान विधानसभा में यह मुद्दा उठाया. और इन आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. नेता विपक्ष टीका राम जूली ने विरोध में राज्यपाल के अभिभाषण पर स्पीच नहीं दी. और कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान नारेबाजी करते रहे. 

वीडियो: 'मूर्ख है वो' किरोड़ी लाल मीणा ने वसुंधरा राजे, मोदी और विरोधी पर क्या कह दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement