The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajasthan Bhajanlal sharma govt closed 169 schools merged 21 due to less students

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बंद किए 190 स्कूल, इसके पीछे की वजह जानिए

Rajasthan सरकार ने राज्य के 190 स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है. इनमें से अधिकतर स्कूलों में एक भी बच्चे के नहीं पढ़ने की रिपोर्ट के बाद ये फैसला लिया गया. इन स्कूलों में पढ़ा रहे टीचर्स को दूसरे स्कूलों में खाली पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी.

Advertisement
Rajasthan Bhajanlal sharma govt closed 169 schools
राजस्थान सरकार ने 190 स्कूलों पर ताला लटका दिया है. (इंडिया टुडे, प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
शरत कुमार
font-size
Small
Medium
Large
8 जनवरी 2025 (Updated: 8 जनवरी 2025, 10:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान (Rajasthan) की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sharma) ने राज्य के 190 स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. इनमें से 169 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें एक भी छात्र नहीं पढ़ता था. जबकि कुछ स्कूल ऐसे थे जिनमें स्टूडेंट्स की संख्या बहुत कम थी. और ये सुबह-शाम की शिफ्ट में चल रहे थे. ऐसे 21 स्कूलों को दूसरे स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इन स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. राज्य के पूर्व CM और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में 17 स्कूलों को बंद किया गया है.

क्यों बंद किए गए स्कूल 

इन स्कूलों को बंद करने से पहले शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी. जिसके बाद अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों के उन स्कूलों की लिस्ट शिक्षा निदेशालय को भेजी थी. जिनमें एक भी बच्चे नहीं पढ़ रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक, इन स्कूलों के पास में ही दूसरे सरकारी अपर प्राथमिक स्कूल संचालित हो रहे थे. जिसके चलते इन स्कूलों में छात्रों की संख्या शून्य हो गई. 

ये भी पढ़ें- स्कूल टीचर को कई दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, जब पैसे दे-देकर परेशान हो गईं, अपनी जान दे दी

इस रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारियों ने इन स्कूलों को बंद करने का प्रस्ताव दिया. इस प्रस्ताव के आधार पर शिक्षा निदेशालय ने राज्य सरकार से इन स्कूलों को बंद करने की अनुमति मांगी. और राज्य सरकार की अनुमति मिलते ही स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए.

बंद होने वाले स्कूलों के टीचर्स का क्या होगा?

अब बंद होने वाले स्कूलों का अलग से कोई प्रशासनिक अस्तित्व नहीं रहेगा. सभी बच्चों को पास के स्कूल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. और इन स्कूलों में पढ़ा रहे टीचर्स को दूसरे स्कूलों में खाली पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी. स्टाफिंग पैटर्न (स्टूडेंट-टीचर अनुपात) के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी इन टीचर्स को समायोजित करेंगे.जब तक स्टाफिंग पैटर्न पर  समायोजन नहीं हो जाता, तब तक ये शिक्षक अपने पास के स्कूल में पढ़ाएंगे. 

स्कूल की संपत्ति ट्रांसफर होगी

जो स्कूल बंद हो गए हैं. उनकी संपत्तियों का ट्रांसफर पास के स्कूल को की जाएगी. इसमें स्कूल की जमीन और फर्नीचर शामिल हैं. शिक्षा निदेशालय के आदेश में बंद होने वाले स्कूल के पास दूसरे स्कूल का नाम दिया गया है. जहां संपत्ति ट्रांसफर की जाएगी.

वीडियो: फेक डिग्री कांड पर राजस्थान सरकार का बड़ा एक्शन, 3 लाख सरकारी कर्मचारियों की नौकरी खतरे में!

Advertisement