'मुझसे कन्या वध हो गया... फांसी दिलवाओ', राधिका मर्डर के आरोपी पिता ने अपने भाई से बात की
Radhika Yadav Murder Case: आरोपी दीपक यादव के भाई विजय ने दावा किया कि वे वारदात के तुरंत बाद क्राइम सीन पर पहुंचे थे. उन्होंने जब गोलियों की आवाज सुनी, तो वे दौड़कर ऊपर गए.
_(1).webp?width=210)
हरियाणा के गुरुग्राम में हुए राधिका यादव हत्याकांड (Radhika Yadav Murder Case) से पूरा देश स्तब्ध है. आरोप है कि पिता दीपक यादव ने ही अपनी टेनिस प्लेयर बेटी की हत्या कर दी. इस बीच जब आरोपी दीपक के भाई विजय यादव से बात की गई, तो उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए.
क्या कहा उन्होंने?आजतक से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय ने दावा किया कि वे वारदात के तुरंत बाद क्राइम सीन पर पहुंचे थे. उन्होंने जब गोलियों की आवाज सुनी, तो वे दौड़कर ऊपर गए. जहां दीपक बैठा था. आगे कहा,
दीपक रोते हुए बोला, "भाई, कन्या वध हो गया."
इसके तुरंत बाद विजय ने पुलिस को सूचना दी. साथ ही ये भी कहा कि दीपक किसी भी पल खुद को नुकसान पहुंचा सकता है. विजय ने दावा किया कि दीपक ने उनसे अनुरोध किया है कि उसके खिलाफ ऐसी चार्जशीट तैयार की जाए कि उसे फांसी की सजा मिले. विजय ने कहा,
दीपक बहुत ज्यादा दुखी था. मुझे तो डर था कि कहीं ये थाने में सुसाइड न कर ले.
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी दीपक ने पुलिस हिरासत में स्वीकार किया कि वो अवसाद में था. क्योंकि, बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए उसे सामाजिक ताने सहने पड़ते हैं. इसे लेकर जब विजय से सवाल किया तो उन्होंने कहा,
हमको किसी ने ताना नहीं मारा. हमें इन बातों से फर्क भी नहीं पड़ता. क्योंकि हमें पता है कि हमारे बच्चे कैसे हैं.
राधिका यादव का शुक्रवार, 11 जुलाई को वजीराबाद गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके भाई धीरज यादव ने मुखाग्नि दी. वहीं, आरोपी दीपक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: खुद जान देने की सोच रहा था दीपक यादव... फिर इस बात पर बेटी को मार दीं चार गोलियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 जुलाई को राधिका के पिता दीपक यादव ने उसकी हत्या कर दी थी. दीपक ने अपनी बेटी पर कई राउंड गोलियां चलाईं. पुलिस ने एक बयान में दावा किया कि राधिका की टेनिस अकादमी ही पिता और पुत्री के बीच विवाद का कारण थी. लोगों के तानों के कारण ये विवाद और बढ़ गया.
वीडियो: राधिका यादव की हत्या के बाद आरोपी पिता ने बड़े भाई से क्या कहा?