खुद जान देने की सोच रहा था दीपक यादव... फिर इस बात पर बेटी को मार दीं चार गोलियां
Radhika Yadav Murder Case: पता लगा है कि वजीराबाद से घर लौटने के बाद से दीपक लगातार मानसिक रूप से बेहद परेशान था.

टेनिस प्लेयर राधिका यादव (Radhika Yadav Murder) की हत्या के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच, जानकारी सामने आई है कि हत्या का आरोपी यानी राधिका के पिता दीपक यादव ने घटना से पहले खुद अपनी जान देने की सोची थी. बताया गया कि दीपक हाल ही में अपने पैतृक गांव वजीराबाद गया था. जहां गांव वालों ने उस पर ताने कसे.
आजतक की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीपक लगातार तीन दिनों तक मानसिक रूप से बेहद परेशान रहा. इस दौरान उसके मन में सुसाइड करने का ख़्याल आया था. घटना वाले दिन उसने एक बार फिर से राधिका से इस मुद्दे पर बात की. बाद में जब राधिका यादव किचन में खाना बनाने गई, तो दीपक ने उस पर हमला कर दिया.
मामला क्या है?गुरुग्राम के पॉश इलाक़े सुशांत लोक में दीपक यादव का घर है. 10 जुलाई को इसी में घर राधिका के पिता दीपक यादव ने उसकी हत्या कर दी. ये घटना सुबह में क़रीब 10.30 बजे के आसपास हुई. दीपक ने अपनी बेटी पर कई राउंड गोलियां चलाईं.
अधिकारियों के मुताबिक़, बाद में दीपक यादव ने कबूल किया कि उसी ने राधिका की हत्या की. आरोपी ने राधिका को इसलिए मारा, क्योंकि उसे अक्सर बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था. पुलिस ने एक बयान में दावा किया कि राधिका की टेनिस अकादमी ही पिता और पुत्री के बीच विवाद का कारण थी. लोगों के तानों के कारण ये विवाद और बढ़ गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, राधिका को हाल ही में एक मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. जिसके कारण उन्होंने टेनिस खेलना छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने युवा टेनिस खिलाड़ियों को कोचिंग देने का फैसला किया. और गुरुग्राम के सेक्टर 57 में अपनी टेनिस एकेडमी खोली.
ये भी पढ़ें- राधिका यादव हत्याकांड पर बोले नीरज चोपड़ा, 'हमारे पास हरियाणा की महिला...'
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या पता चला?11 जुलाई की शाम टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई. जिसके मुताबिक़, राधिका के शरीर से चार गोलियां निकाली गईं. गोली लगने के निशाने राधिका के सीने पर मिले. इससे पहले, हत्या के आरोपी दीपक यादव ने पुलिस को बताया था कि उसने बेटी की पीठ पर गोलियां चलाई थीं.
वीडियो: राधिका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पिता के दावों को गलत बता दिया?