The Lallantop
Advertisement

'राधिका का जीवन नरक बना दिया... वो घुटन में थी', दोस्त ने बताया आरोपी दीपक यादव का रवैया

Radhika Yadav Murder Case: राधिका की दोस्त हिमांशिका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने राधिका के परिवार और आरोपी पिता Deepak Yadav के बारे में बहुत कुछ बताया है.

Advertisement
Radhika Yadav Murder Case friend Himanshika Singh shared video viral told
राधिका की दोस्त हिमांशिका सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
13 जुलाई 2025 (Updated: 13 जुलाई 2025, 02:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के गुरूग्राम में हुए राधिका यादव हत्याकांड को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में राधिका की दोस्त हिमांशिका सिंह (Himanshika Singh) का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने राधिका के परिवार और आरोपी पिता दीपक यादव के बारे में बहुत कुछ बताया है. हिमांशिका ने दावा किया है कि राधिका का परिवार काफी ‘रूढ़िवादी’ था. 

हिमांशिका सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वे राधिका को 2012 से जानती हैं. हिमांशिका ने बताया कि राधिका को अक्सर शॉर्ट्स पहनने और लड़कों से बात करने के लिए निशाना बनाया जाता था. वीडियो में उन्होंने दावा किया,

उसके ऊपर बहुत पाबंदियां थी. जब वह मेरे साथ वीडियो कॉल पर होती थी, तो उसे अपने माता-पिता को दिखाना पड़ता था कि वह किससे बात कर रही है. टेनिस अकादमी उसके घर से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर थी, फिर भी उसे लौटने के लिए सख्त समय-सीमा दी जाती थी.

हिमांशिका ने कहा कि राधिका का परिवार काफी रूढ़िवादी था और उन्हें लगभग हर चीज से समस्या थी. एक दूसरी पोस्ट में हिमांशिका ने राधिका के आरोपी पिता दीपक यादव की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने राधिका का जीवन ‘नरक’ बना दिया था. वीडियो में उन्होंने राधिका यादव के बारे में बात करते हुए कहा,

मैं पिछले 8-10 सालों से राधिका के साथ खेल रही हूं. राधिका को फोटो क्लिक करवाना और वीडियो बनवाना बहुत पसंद था, लेकिन उसके माता-पिता बहुत टोका-टोकी करते थे.

हिमांशिका ने बताया कि राधिका के फोटो-वीडियो को लेकर माता-पिता को इस बात की चिंता रहती थी कि लोग क्या कहेंगे?

‘लव जिहाद’ पर क्या कहा?

हिमांशिका ने राधिका मर्डर केस में लग रहे लव जिहाद के आरोपों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अगर ये सच है तो किसी के भी पास इस बारे में कोई सबूत क्यों नहीं है. हिमांशिका ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. आगे कहा,

वह किसी से ज्यादा मिलती-जुलती नहीं थी. ज्यादातर समय वह अपने माता-पिता के बीच ही रहती थी. घर में बहुत सारी पाबंदियां थीं. उसे घुटन महसूस होती थी. उसे हर चीज के लिए जवाबदेह होना पड़ता था.

ये भी पढ़ें: 'मुझसे कन्या वध हो गया... फांसी दिलवाओ', राधिका मर्डर के आरोपी पिता ने अपने भाई से बात की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 जुलाई को राधिका के पिता दीपक यादव ने उसकी हत्या कर दी थी. दीपक ने अपनी बेटी पर कई राउंड गोलियां चलाईं. पुलिस ने एक बयान में दावा किया कि राधिका की टेनिस अकादमी ही पिता और पुत्री के बीच विवाद का कारण थी. लोगों के तानों के कारण ये विवाद और बढ़ गया. 

राधिका यादव का शुक्रवार, 11 जुलाई को वजीराबाद गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके भाई धीरज यादव ने मुखाग्नि दी. वहीं, आरोपी पिता दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

वीडियो: राधिका यादव की हत्या के बाद आरोपी पिता ने बड़े भाई से क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement