The Lallantop
Advertisement

राधिका यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, पिता ने 3 नहीं 4 गोलियां मारी थीं

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आई जानकारी FIR के उस दावे के विपरीत है, जिसमें कहा गया था कि राधिका को आरोपी पिता दीपक यादव ने पीठ पर तीन गोलियां मारी थीं.

Advertisement
Radhika Yadav killing: Autopsy report reveals four bullets hit tennis player, says doctor
राधिका को हाल ही में एक मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. जिसके कारण उन्होंने टेनिस खेलना छोड़ दिया था. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
11 जुलाई 2025 (Updated: 11 जुलाई 2025, 09:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेनिस प्लेयर राधिका यादव (Radhika Yadav Murder) की हत्या के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका के शरीर से तीन नहीं चार गोलियां निकाली गई हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक गोली लगने के निशाने राधिका के सीने पर मिले हैं. हत्या के आरोपी पिता दीपक यादव ने पुलिस को बताया था कि उसने बेटी की पीठ पर गोलियां चलाई थीं. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से लगता है कि गोलियां राधिका के शरीर को पार कर गईं इसलिए घाव के निशान सीने पर भी मिले.

हत्या का कारण क्या था?

अधिकारियों के अनुसार, दीपक यादव ने कबूल किया कि उसी ने राधिका की हत्या की. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने राधिका को इसलिए मारा क्योंकि उसे अक्सर बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था. पुलिस ने एक बयान में दावा किया कि राधिका की टेनिस अकादमी ही पिता और पुत्री के बीच विवाद का कारण थी. लोगों के तानों के कारण ये विवाद और बढ़ गया. 

पीटीआई ने गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह के हवाले से बताया,

"राधिका के पिता इस बात से खुश नहीं थे. कई बार दीपक ने राधिका से एकेडमी बंद करने को भी कहा, लेकिन वो इसे लेकर राजी नहीं थी. गुस्से में आकर उसने राधिका को गोली मार दी."

रिपोर्ट्स के अनुसार, राधिका को हाल ही में एक मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. जिसके कारण उन्होंने टेनिस खेलना छोड़ दिया था. हालांकि, खेल से पूरी तरह दूर होने के बजाय, उन्होंने युवा टेनिस खिलाड़ियों को कोचिंग देने का फैसला किया. और गुरुग्राम के सेक्टर 57 में अपनी टेनिस एकेडमी खोली.

म्यूजिक वीडियो

राधिका की हत्या के पीछे सिर्फ उनकी टेनिस एकेडमी का विवाद नहीं था. ये यंग टेनिस खिलाड़ी पिछले साल एक म्यूजिक आर्टिस्ट के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस वजह से उनके घर में तनाव पैदा हुआ था. पुलिस टेनिस खिलाड़ी की हत्या के पीछे इस पहलू की जांच भी कर रही है.

"कारवां" नाम का ये वीडियो ज़ीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया था. ये LLF रिकॉर्ड्स लेबल के तहत 2024 में रिलीज किया गया था.

वीडियो: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने की हत्या, खुद बताई वजह

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement