'मालिक' की कहानी 90 के दशक के इलाहाबाद में घटती है. एक लड़का है दीपक, उसके पिता किसान हैं. वो ज़मींदारों का खेत जोतते हैं, जिन्हें वो मालिक बुलाते हैं. मगर दीपक को खेती वगैरह में इंट्रेस्ट नहीं है. वो कुछ बड़ा करना चाहता है. 'मालिक' बनना चाहता है. कैसे है पूरी फ़िल्म, जानने के लिए वीडियो देखिए.