राधिका यादव हत्याकांड पर बोले नीरज चोपड़ा, 'हमारे पास हरियाणा की महिला...'
Radhika Yadav की हत्या के बाद टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra का बयान सामने आया है. उन्होंने इस दर्दनाक घटना पर निराशा जताई है.

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने राधिका यादव हत्याकांड पर अपनी बात रखी है (Neeraj Chopra Radhika Yadav murder). उन्होंने इस घटना पर निराशा जताई है. नीरज चोपड़ा ने समाज से अपील की कि वे महिलाओं को जीवन में कुछ करने में उनका साथ दें. 25 साल की राधिका यादव स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर थीं. उन्होंने कई मेडल भी जीते थे. 10 जुलाई की सुबह कथित तौर पर उनके पिता ने ही गोलियां मार कर उनकी हत्या कर दी.
ये घटना हरियाआ के गुरुग्राम में हुई. नीरज चोपड़ा भी हरियाणा के रहने वाले हैं. एनडीटीवी ने उनसे इस घटना के बारे में सवाल किया तो दिग्गज एथलीट ने कहा,
क्या है पूरा मामला?मैं पहले भी कुछ लोगों से इस बारे में बात कर चुका हूं. हमारे पास हरियाणा की महिला एथलीटों के कुछ बेहतरीन उदाहरण हैं, जिन्होंने देश के लिए कमाल किया है. परिवारों को एथलीट्स का साथ देना चाहिए. जो (महिला खिलाड़ी) अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, उन्हें आदर्श मानना चाहिए और उनकी तरह बनने की कोशिश करनी चाहिए.
गुरुवार को गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गई. राधिका न सिर्फ स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी थीं, बल्कि अपनी खुद की टेनिस एकेडमी भी चला रही थीं. हत्या का आरोप राधिका के पिता दीपक यादव पर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक ने सुबह करीब 10.30 बजे राधिका को उस वक्त गोली मार दी, जब वह किचन में नाश्ता बना रही थीं.
दीपक ने पांच राउंड फायरिंग की, जिनमें से राधिका को चार गोलियां लगीं. गंभीर हालत में उन्हें सेक्टर-56 स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दीपक यादव के भाई कुलदीप यादव की शिकायत पर FIR दर्ज की है. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में दीपक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि गांव में लोग उसे बेटी की कमाई खाने के ताने देते थे, जिससे वह मानसिक तनाव में था.
ये भी पढ़ें: हर महीने मिलता 17 लाख रुपये किराया, फार्महाउस का मालिक भी, राधिका के पिता पर बड़े खुलासे
रिपोर्ट के मुताबिक दीपक ने राधिका से कई बार एकेडमी बंद करने को कहा था, लेकिन वह नहीं मानीं. बताया जा रहा है कि राधिका की आर्थिक आजादी, इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना और म्यूजिक वीडियो में काम करना भी दीपक को परेशान करता था. इन्हीं सब बातों को लेकर गुस्से में आकर उसने बेटी की हत्या कर दी.
वीडियो: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने की हत्या, खुद बताई वजह