The Lallantop
Advertisement

'मैं गोल्डी बराड़ का भाई बोल रहा हूं...', एक करोड़ की रंगदारी मांगने को पुलिस ने पकड़ा तो असलियत पता चली!

पंजाब पुलिस ने 24 साल के लवजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. वह फरीदकोट के बरगाड़ी का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लवजीत ने मोहाली के सोहाना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक ऑटोमोबाइल शोरूम से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी.

Advertisement
punjab man posing as goldy brar brother arrested for extortion in mohali
गोल्डी बराड़ का भाई बताकर रंगदारी मांगने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. (तस्वीर इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
19 अप्रैल 2025 (Updated: 19 अप्रैल 2025, 07:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के मोहाली जिले में कथित तौर पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का भाई बताकर रंगदारी मांगने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने एक ऑटोमोबाइल शोरूम के मालिक से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 19 अप्रैल की है. पंजाब पुलिस ने 24 साल के लवजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. वह फरीदकोट के बरगाड़ी का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लवजीत ने मोहाली के सोहाना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक ऑटोमोबाइल शोरूम से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. पैसे न मिलने पर लवजीत ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

वहीं पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने X पर बताया,

"आरोपी के खिलाफ सोहाना पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज की गई है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह अपनी पहचान छुपाने के लिए वर्चुअल नंबर और सोशल मीडिया एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस की नजरों से बचते हुए उसने व्यापारी को जबरन वसूली के लिए कॉल किए."

DGP गौरव यादव ने आगे लिखा,

"हाल के कई मामलो में देखा गया है कि अज्ञात अपराधी, जिनका गैंगस्टरों से कोई वास्तविक संबंध नहीं है. ऐसे झूठे संबंध का दावा करके जनता के डर का फायदा उठा रहे हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर आपको उगाही से जुड़ी कोई कॉल आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. ताकि कानून अपना काम कर सके. पंजाब पुलिस इस तरह के खतरों की पहचान करके उन्हें खत्म करने के लिए तैयार है."

रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल अगस्त में दिल्ली के वसंत विहार में एक बिल्डर को इसी तरह की कॉल आई थी. इसमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से 2 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था. इस दौरान पुलिस ने बताया था कि इस तरह की कॉल्स आती रहती हैं. पुलिस ने ऑडियो का वेरिफिकेशन भी किया था. इसमें आवाज गोल्डी बराड़ की ही पाई गई थी.

 

वीडियो: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गैंग्सटर गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया से पकड़ा गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement