महिला ने पति को यूके बुलाने के लिए पंजाब के एजेंट को भेजे कागज, उसने 14 को पति बताकर भेज दिया
Punjab के पटियाला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक एजेंट कपल ने फर्जी तरीके से 14 युवकों को UK में रह रही महिला का पति बनाकर विदेश भेज दिया. हद तो तब हो गई जब पूरी घटना पर पीड़ित महिला को ही यूके में गिरफ्तार कर लिया गया. पढ़ें क्या है पूरा मामला.

इंग्लैंड में रहने वाली एक भारतीय महिला के लिए पंजाब से अपने पति और बेटे को बुलाने की चाह जेल तक लेकर चली गई. एक एजेंट दंपति ने महिला द्वारा भेजे गए दस्तावेज का इस्तेमाल करके 14 अन्य युवाओं को उसका पति बनाकर विदेश भेज दिया. अब महिला के असल पति ने पूरी आपबीती मीडिया को बताई है.
घटना पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा शहर की है. यहां के निवासी भिंदर सिंह की पत्नी वर्क परमिट पर इंग्लैंड में रह रही हैं. उन्होंने 2022 में अपने पति और बेटे को वहां बुलाने के लिए स्पॉन्सरशिप भेजी. इसके बाद पति ने विदेश भेजने वाले एक एजेंट प्रशांत कपूर से संपर्क किया.
आरोपी को पहले से जानता था पतिपीड़ित भिंदर सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह आरोपी प्रशांत को पहले से जानता था. स्पॉन्सरशिप मिलने के बाद उसने एजेंट से संपर्क किया और अपने सभी दस्तावेज देकर और फीस भरकर अपनी फाइल लगवाने को कहा. हालांकि उसका वीजा रिफ्यूज कर दिया गया. जब उसने इसके पीछे का कारण पता लगाया तो यह यूके में ओवरस्टे संबंधी जानकारी छिपाना बताया गया.
पत्नी को किया इमीग्रेशन ने गिरफ्तारइसके बाद उसने एजेंट दंपति से इस विषय में बात की तो वह टाल-मटोल करने लगे. भिंदर सिंह ने बताया कि नवंबर 2023 में उसकी पत्नी को अचानक यूके के इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार कर लिया. इमीग्रेशन ने बताया कि महिला के पति के नाम पर लगभग 13-14 लोग इंग्लैंड आए हैं. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
यह भी पढ़ें- विदेशियों की पहचान, उन्हें डिपोर्ट करने का जिम्मा अब इस एजेंसी के हवाले होगा
महिला के पति ने अब राजपुरा पुलिस थाने में आरोपी एजेंट दंपति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल इस घटना से यही सबक मिलता है कि विदेश भेजने वाले ऐसे किसी भी एजेंट के झांसे में नहीं आना चाहिए और केवल आधिकारिक माध्यमों से ही किसी भी प्रक्रिया को पूरा कराना चाहिए.
वीडियो: गाजियाबाद में मिला फर्जी एंबेसी, अंदर का हाल देख सिर चकरा जाएगा