The Lallantop
Advertisement

एक ही जगह 3 घंटे में 10 बाइक सवार फिसले, रहस्य खुला तो प्रशासन का कारनामा सामने आया

पुणे में रोड पर काफी समय से बड़े-बड़े गड्ढे थे. लगातार शिकायत के बाद प्रशासन ने इस सड़क की मरम्मत कराने का फैसला किया. लेकिन ये मरम्मत ऐसी थी कि लोगों के लिए मुसीबत बन गई. घटना का CCTV भी सामने आया है.

Advertisement
pune road Dehu to Yelawadi in Maval taluka ten accidents in just three hours
बाइकर्स के फिसलने का सीसीटीवी (PHOTO-AajTaj/Screengrab-CCTV)
pic
मानस राज
17 जुलाई 2025 (Updated: 17 जुलाई 2025, 04:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुणे में 3 घंटे के भीतर एक ही जगह पर 10 बाइक सवार फिसलकर गिर गए. वजह, बारिश से पहले प्रशासन ने गड्ढे तो भरे, लेकिन एक गड़बड़ कर दी. आइए शुरू से जानते हैं कि क्या हुआ. महाराष्ट्र के पुणे में मावल तालुका में पड़ने वाली देहू-येलवाड़ी की सड़क की हालत बिल्कुल जर्जर थी. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रोड पर काफी समय से बड़े-बड़े गड्ढे थे. लगातार शिकायत के बाद प्रशासन ने इस सड़क की मरम्मत कराने का फैसला किया.

कुछ रोज बाद मरम्मत शुरू हुई. लेकिन, 'अस्थायी' यानी टेंपरेरी. जैसे-तैसे बस गड्ढे भरने का काम किया गया. लेकिन गड्ढे पाटने के नाम पर उनमें मिट्टी भर दी गई. जब तक मौसम सूखा था, तब तक तो इस मिट्टी ने अपना काम किया. लेकिन इसके बाद सड़क पर चलने वालों के लिए हादसे का कारण बनने लगे.  

लेकिन जैसे ही बारिश हुई, मिट्टी कीचड़ में बदल गई. पूरी सड़क फिसलन भरी हो गई. इतनी कि अगर Moto GP वाले बाइक रेसर भी आएं तो 'धम्म' से गिर जाएंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही. बारिश के बाद इस रास्ते पर 3 घंटे के अंदर 10 बाइक सवार फिसल कर गिर गए. ये पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. साथ ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ, जहां लोग ऐसी लापरवाही के लिए प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते दिखे.

(यह भी पढ़ें: पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा, 15 से ज्यादा लोग नदी में बह गए, अब तक 2 की मौत)

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को पहले ही चेताया गया था कि गड्ढों में मिट्टी भरने का काम सही नहीं है. बारिश होते ही इस पर फिसलन होगी जिससे कोई हादसा हो सकता है. बावजूद इसके प्रशासन ने मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई. जैसे-तैसे बस गड्ढे भरकर खानापूर्ति की. अब 3 घंटों के भीतर 10 बाइक सवारों के फिसलकर गिरने के बाद लोगों ने मांग की है कि सड़क को पूरी तरह, पक्के तौर पर दुरुस्त कराया जाए.

वीडियो: पुणे की 50 साल पुरानी परंपरा, रेस जीतने के लिए बैलों से क्या-क्या करवाया जाता है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement