The Lallantop
Advertisement

पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा, 15 से ज्यादा लोग नदी में बह गए, अब तक 2 की मौत

Pune Bridge Collapsed: पुणे में जो पुल गिरा है, वो काफी पुराना था और जर्जर हालत में था. प्रशासन का कहना है कि पुल गिरने की वजह से करीब 15 से 20 लोग Indrayani नदी में बह गए हैं.

Advertisement
Indrayani River Bridge Pune, Indrayani River, Pune Bridge, Bridge Collapsed
पुणे में इंद्रयाणी नदी पर बना था पुल. (India Today)
pic
ओंकार वाबळे
font-size
Small
Medium
Large
15 जून 2025 (Updated: 15 जून 2025, 06:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र में पुणे के तलेगांव इलाके में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल ढह गया है. कम से कम 15 से 20 लोगों के बहने की खबर है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. 

बताया जा रहा है कि पुल की हालत काफी खराब थी, इसलिए कुछ समय के लिए पुल पर लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी गई थी. हालांकि, भारी बारिश और पानी के बढ़ते जलस्तर के बीच कई लोग नदी का उफान देखने के लिए पुल पर जमा हुए थे.

हादसा 15 जून को दोपहर हुआ, जब पिंपरी-चिंचवड पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले कुंदमाला गांव के पास इंद्रायणी नदी पर एक पुल अचानक टूट गया. बताया जा रहा है कि पानी का तेज बहाव पुल के ढहने की वजह बना. इस दुर्घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ने की भी खबरें आ रही हैं. इंडिया टुडे से जुड़े ओंकार वाबले की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकल विधायक सुनील शेल्के ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है. 

स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों के साथ युद्धस्तर पर बचाव और तलाशी अभियान शुरू किया गया है. फिलहाल 15 एंबुलेंस मौके पर भेजी जा रही हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा,

"पुणे जिले के तलेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढह जाने से हुई त्रासदी की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं."

CM देवेंद्र फडणवीस ने आगे बताया कि इस मामले में वे डिवीजनल कमिश्नर, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और संबंधित तहसीलदार के साथ लगातार संपर्क में हैं. उनका कहना है कि जो लोग बह गए हैं, उनके लिए युद्ध स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. इससे बचाव और राहत कार्य में तेजी आई है और 6 लोगों को बचाया गया है.

मुख्यमंत्री ने सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है. इस पुल हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, डिवीजनल कमिश्नर भी मौके पर पहुंच रहे हैं.
 

वीडियो: केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत, क्या वजह सामने आई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement