The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • pm narendra modi said no compromise in the interest of farmers reply to us tarrif

कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब

PM Narendra Modi अपने दो दिवसीय दौरे पर Gujarat पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ने एक बार फिर से देश के किसानों को आश्वस्त किया है कि केंद्र सरकार उनके हितों से समझौता नहीं करेगी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया.

Advertisement
narendra modi donald trump gujarat ahmedabad
प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं. (ITG)
pic
आनंद कुमार
26 अगस्त 2025 (Published: 07:55 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय वस्तुओं के निर्यात पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ (US Tariff) लागू होने से दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किसानों को आश्वस्त किया है. उन्होंने 25 अगस्त को अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे उद्यमियों, दुकानदारों, किसानों और पशुपालकों का हित उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बता दें कि 27 अगस्त से भारत वस्तुओं के निर्यात पर 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लागू हो जाएगा. 

गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास कार्यों का शिलान्यास किया और इस दौरान जनता को संबोधित भी किया. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, 

मेरे देश के छोटे उद्यमी हों, किसान हों या पशुपालक हों, सभी के लिए मैं आपसे बार-बार वादा करता हूं कि आपका हित मोदी के लिए सर्वोपरि है. आज दुनिया में स्वार्थ वाली राजनीति है. हर कोई अपना करने में लगा है. उसे हम भली भांति देख रहे हैं. हम किसानों और पशुपालकों का अहित नहीं होने देंगे.चाहे कितना ही दबाव क्यों न डाला जाए, भारत विजयी होगा.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि लगभग 65 साल तक भारत पर शासन करने वाली पार्टी ने देश को दूसरे देशों पर निर्भर बना दिया और आयात घोटाले में लिप्त रही. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी स्पीच में ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,

 पहले आतंकी हमारा खून बहाते थे और दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार कुछ नहीं करती थी. लेकिन आज आतंकियों और उनके आकाओं को हम नहीं छोड़ते हैं चाहे वो कहीं भी छुपे हों. दुनिया ने देखा है कि कैसे हमने पहलगाम में हुए हमले का बदला लिया और अंदर घुसकर आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उनके 11 साल के कार्यकाल में लगभग 2.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं. और यह एक ऐसा बदलाव है जिस पर वैश्विक अर्थशास्त्रियों की भी नजर है. उन्होंने कहा कि जब गरीबी रेखा से लोगों को बाहर निकाला जाता है तो वे राष्ट्र को मजबूती प्रदान करते हैं. प्रधानमंत्री ने अपनी स्पीच में GST रिफॉर्म के जरिए लोगों को दीवाली का बोनस दिए जाने का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, 

हमारी सरकार जल्द ही GST में भी रिफॉर्म करने जा रही है. इस बार की दीवाली पर व्यापारी वर्ग हो या फिर हमारे बाकी परिवारजन सबको खुशियों का डबल बोनस मिलेगा.

ये भी पढ़ें - पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री का नहीं होगा खुलासा, हाई कोर्ट ने CIC के आदेश को रद्द किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अगस्त को गुजरात दौरे पर हैं. वे शाम 5 बजे अहमदाबाद पहुंचे. और नरोडा से निकोल तक करीब 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत और  मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत राज्य के कई नेता मौजूद रहे. पीएम ने इस मौके पर 5हजार 477 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की.

वीडियो: संविधान और डॉ आंबेडकर का जिक्र कर पीएम मोदी ने किस पर निशाना साधा?

Advertisement