The Lallantop
Advertisement

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर होते ही PM मोदी का रिएक्शन आया, ये कहा...

PM Modi On VP Dhankar Resign: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे और कई कयासों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है. धनखड़ के इस्तीफे के बाद पीएम मोदी की यह पहली टिप्पणी है.

Advertisement
PM Narendra Modi On Vice President Jagdeep Dhankar
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जगदीप धनखड़. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
22 जुलाई 2025 (Updated: 22 जुलाई 2025, 01:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संसद के मॉनसून सत्र के पहले ही दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने सबको चौंका दिया. सेहत का हवाला देते हुए धनखड़ ने सोमवार 21 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब मंगलवार 22 जुलाई को इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi On VP Dhankar Resign) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने धनखड़ के ‘उत्तम स्वास्थ्य की कामना’ की है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी और अंग्रेजी में पोस्ट किए अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 

जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति समेत कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है. उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.

बता दें कि सोमवार, 21 जुलाई की शाम धनखड़ ने अचानक पद से इस्तीफे का एलान कर दिया, जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में धनखड़ ने कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने के लिए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं.

उधर, मंगलवार, 22 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. राष्ट्रपति कार्यालय ने आधिकारिक अधिसूचना के लिए इसे गृह मंत्रालय को भेज दिया है. 

यह भी पढ़ेंः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तो इस्तीफा दे दिया, अब आगे क्या?

धनखड़ का इस्तीफा संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन आया. इस दिन वह काफी एक्टिव थे. किसी को अंदेशा तक नहीं था कि वह इस्तीफा दे सकते हैं लेकिन शाम को उन्होंने अचानक इस्तीफा दे दिया. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति के इस कदम को 'अप्रत्याशित' बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि वह सोमवार शाम करीब 5 बजे तक उनके साथ थे. कई दूसरे सांसद भी मौजूद थे. शाम 7:30 बजे उन्होंने धनखड़ से फोन पर बात भी की थी. इसमें कोई संदेह नहीं कि धनखड़ को अपने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए. लेकिन यह साफ है कि उनके इस पूरी तरह से अप्रत्याशित इस्तीफे के पीछे जो दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा कुछ है.

वीडियो: तारीख: कहानी रामेश्वरम मंदिर की जहां के शिवलिंग का रहस्य सबके लिए पहेली है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement