The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • PM Narendra Modi attack on ex pm Jawahar Lal Nehru on indus water treaty

'नेहरू ने पहले देश बांटा, फिर पानी' NDA की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का तीखा वार

NDA के संसदीय दल की बैठक में PM Narendra Modi ने पूर्व प्रधानमत्री Jawahar Lal Nehru को निशाने पर लिया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री Narendra Modi ने विपक्ष से NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार CP Radhakrishnan का समर्थन करने की अपील की है.

Advertisement
PM Narendra Modi attack on ex pm Jawahar Lal Nehru
पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन की जमकर तारीफ की. (PTI)
pic
आनंद कुमार
19 अगस्त 2025 (Published: 02:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

NDA संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सिंधु जल समझौता (Indus Water Treaty) को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री ने पहले देश का बंटवारा किया और फिर पानी का भी बंटवारा कर दिया.

पंडित नेहरू ने देश को 2 बार बांटा

एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने दो बार देश का बंटवारा किया. पीएम ने कहा, 

 देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने एक बार देश का बंटवारा किया. फिर दूसरे बंटवारे में उन्होंने सिंधु जल समझौते के तहत 80 फीसदी पानी पाकिस्तान को दे दिया. बाद में उन्होंने अपने सचिव के माध्यम से अपनी इस गलती को स्वीकार करते हुए कहा था कि इससे कोई फायदा नहीं हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि यह समझौता पूरी तरह से किसान विरोधी था. भारत ने पहलगाम हमले के बाद इस समझौते को स्थगित कर दिया था. 

सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने की अपील 

एनडीए की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को सम्मानित किया गया. बैठक में पीएम मोदी ने उनका परिचय सभी सांसदों से कराया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनकी जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों से एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की. पीएम मोदी ने राधाकृष्णन का सांसदों से परिचय कराते हुए कहा,

 ये ओबीसी समाज से आने वाले जमीनी नेता हैं. इनका जीवन विवादों से पूरी तरह दूर रहा है. वे बेहद सरल और सहज व्यक्ति हैं. सभी को मानना होगा कि वे इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ये (राधाकृष्णन) राजनीति में खेल नहीं करते हैं. पीएम मोदी की यह टिप्पणी पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से जोड़ कर देखी जा रही है. 

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी होंगे उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार

राधाकृष्णन 20 अगस्त को दाखिल कर सकते हैं नामांकन

सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 20 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत प्राप्त है, ऐसे में राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है. बीजेपी के सीनियर नेता सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं. और अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. 

वीडियो: संविधान और डॉ आंबेडकर का जिक्र कर पीएम मोदी ने किस पर निशाना साधा?

Advertisement