The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • PM Modi Post On Tahawwur Rana Goes Viral After His Extradition

तहव्वुर राणा पर PM मोदी ने किया था 14 साल पहले ट्वीट, अब वायरल हो गया

Tahawwur Rana पर PM Narendra Modi ने यह Tweet आज से 14 साल पहले, 2011 में किया था. तब वह गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे.

Advertisement
pm modi tahawwur rana tweet
PM मोदी ने ये ट्वीट किया था | फ़ाइल फोटो: इंडिया टुडे
pic
अभय शर्मा
11 अप्रैल 2025 (Published: 11:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आतंकी तहव्वुर राणा भारत आ चुका है. लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण (Extradition of Tahawwur Rana) की कोशिश की जा रही थी. राणा मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले (26/11 Mumbai Attack) के साजिशकर्ताओं में से एक है. गुरुवार, 10 अप्रैल की शाम को एक स्पेशल विमान उसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर उतरा. यहां औपचारिक तौर पर एनआईए (NIA) की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. तहव्वुर राणा को लेकर PM नरेंद्र मोदी का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. क्या लिखा है इस ट्वीट में? आइए जानते हैं.

PM मोदी ने यह पोस्ट आज से 14 साल पहले, 2011 में किया था. तब वह गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे. 2011 में, अमेरिका ने तहव्वुर राणा को मुंबई हमले में शामिल होने के आरोपों से बरी कर दिया था. अमेरिका के इस फैसले पर PM नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन UPA सरकार की विदेश नीति की आलोचना की थी. मोदी ने लिखा था,

‘मुंबई हमले में तहव्वुर राणा को निर्दोष बताना भारत की संप्रभुता का अपमान है और यह विदेश नीति की एक बड़ी विफलता है.’

गुरुवार को राणा के भारत आने के बाद उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 18 दिन की एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया. राणा पर डेविड कोलमैन हेडली को फर्जी दस्तावेज मुहैया कराने का आरोप है. इन दस्तावेजों के जरिए हेडली भारत आया था और मुंबई हमलों के लिए रेकी की थी. राणा अमेरिका में एक डिटेंशन सेंटर में बंद था. प्रत्यर्पण के खिलाफ उसने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी डाली थी. हालांकि, उसकी अर्जी खारिज कर दी गई.

पाकिस्तान ने क्या कहा है?

पाकिस्तान ने तहव्वुर हुसैन राणा से किसी भी प्रकार के संबंध होने से इंकार किया है. पाकिस्तान ने कहा कि राणा एक कनाडाई नागरिक है और उसने पिछले दो दशकों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को रिन्यू नहीं कराया है.

इंडिया टुडे से मिले इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता, शफकत अली खान ने गुरुवार, 10 अप्रैल को एक वीकली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ये दावा किया. उन्होंने कहा,

“वह एक कनाडाई नागरिक है और हमारे रिकॉर्ड के अनुसार उसने पिछले बीस वर्षों से पाकिस्तानी डॉक्यूमेंट नहीं अपडेट कराए हैं.”

हालांकि, खान ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वो कौन से ‘डॉक्यूमेंट’ हैं, लेकिन आमतौर पर इनमें पाकिस्तानी राष्ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट शामिल हो सकते हैं.

वीडियो: MP में गाय से रेप, बच्चों ने वीडियो बना लिया तो पकड़े गए आरोपी

Advertisement