The Lallantop
Advertisement

उज्ज्वल निकम को फोन मिलाकर बोले पीएम मोदी- 'हिंदी बोलूं या मराठी...'

राज्यसभा के लिए चार लोगों को नॉमिनेट किया गया है. इसकी जानकारी देने के लिए PM Modi ने वरिष्ठ वकील Ujjwal Nikam को फोन किया था. अपनी बात शुरू करते हुए उन्होंने पूछा कि निकम से मराठी में बात करनी चाहिए या हिंदी में.

Advertisement
Modi Talks With Nikam On Rajyasabha Nomination
पीएम मोदी ने उज्ज्वल निकम को फोन किया था. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे/सोशल मीडिया)
pic
रवि सुमन
13 जुलाई 2025 (Updated: 13 जुलाई 2025, 06:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को नॉमिनेट (Rajya Sabha Nomination) किया है. इनमें 26/11 मुंबई हमले के सरकारी वकील उज्ज्वल निकम (Ujjwal Nikam) शामिल हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने फोन पर उनसे बातचीत की. 

मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ वकील निकम ने कहा,

मुझे मनोनीत करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शुक्रिया. जब मैं लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था, तो उन्होंने मुझ पर अपना भरोसा जताया था. कल पीएम मोदी ने मुझे मेरे नामांकन की जानकारी देने के लिए फोन किया.

'हिंदी में बात करें या मराठी में…'

उन्होंने आगे बताया,

प्रधानमंत्री ने मुझसे पूछा कि क्या उन्हें हिंदी में बात करनी चाहिए या मराठी में, इस पर हम दोनों हंसने लगे. फिर पीएम मोदी ने मुझसे मराठी में बात की और मुझे बताया कि राष्ट्रपति मुझे जिम्मेदारी देना चाहती हैं, जिसके बाद उन्होंने मुझे राष्ट्रपति के फैसले के बारे में बताया. मैंने तुरंत हां कर दिया, मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं.

सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर भी निकम को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा,

उज्ज्वल निकम का कानूनी क्षेत्र और हमारे संविधान के प्रति समर्पण अनुकरणीय है. वो न केवल एक सफल वकील रहे हैं, बल्कि महत्वपूर्ण मामलों में न्याय दिलाने में भी अग्रणी रहे हैं. अपने संपूर्ण कानूनी जीवन के दौरान, उन्होंने हमेशा संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने और आम नागरिकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के लिए काम किया है. ये बेहद खुशी की बात है कि भारत की राष्ट्रपति ने उन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया है. उनके संसदीय जीवन के लिए मेरी शुभकामनाएं.

कौन हैं उज्जवल निकम?

निकम महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले हैं. वो कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों में सरकारी वकील रह चुके हैं. इनमें 26/11 का मुंबई आतंकवादी हमले का केस भी शामिल है. उन्होंने इस हमले के गुनाहगार अजमल कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था. इसके अलावा उन्होंने गुलशन कुमार हत्या मामले और BJP नेता प्रमोद महाजन की हत्या जैसे प्रमुख मामलों में भी कोर्ट में बहस की थी. 2016 में भारत सरकार ने उन्हें पदमश्री से सम्मानित किया था.

2024 के आम चुनावों में उज्जवल निकम को BJP ने मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था. हालांकि, उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: PM मोदी विदेशी दौरों पर जो गिफ्ट ले जाते हैं, उन्हें खरीदता कौन है और पैसे कौन देता?

निकम के साथ साथ, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक सी सदानंदन मास्टर और इतिहासकार मीनाक्षी जैन को भी राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया है.

वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राज्यसभा सांसद को दी जान से मारने की धमकी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement