संसद की सुरक्षा में सेंध, दीवार फांद कर अंदर घुसा एक अज्ञात शख्स
Parliament Building में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया, जब एक शख्स दीवार फांदकर संसद परिसर के अंदर घुस गया. हालांकि संसद भवन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक उस शख्स की पहचान सामने नहीं आई है.

संसद भवन (Parliament Building) में सुरक्षा चूक का एक मामला सामने आया है. एक शख्स दीवार फांदकर संसद परिसर के अंदर कूद गया. बताया जा रहा है कि वह शख्स एक पेड़ के सहारे दीवार कूद कर संसद परिसर में घुस गया. यह घटना शुक्रवार सुबह के करीब 6.30 बजे की है. जैसे ही सुरक्षाकर्मियों की नजर उस शख्स पर पड़ी, तुरंत उन्होंने उसको हिरासत में लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी शख्स रेल भवन की तरफ से दीवार कूद कर नए संसद की परिसर में घुस गया. वह संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था. संसद भवन में मौजूद सुरक्षाबलों ने समय रहते उस शख्स को पकड़ लिया. अभी तक उसकी पहचान सामने नहीं आ पाई है. साथ ही उसके मकसद का भी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सुरक्षाबलों की टीम उससे पूछताछ में जुटी है.
पहले भी लग चुकी है सुरक्षा में सेंधइससे पहले 13 दिसंबर, 2023 को भी संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का एक मामला सामने आया था. उस दौरान संसद की कार्यवाही के दौरान कुछ लड़के संसद भवन में घुस गए थे. सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस से लेकर CISF को दे दी गई थी. संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. विपक्षी दलों ने इस सुरक्षा चूक को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सदन में आकर बयान देने की भी मांग की थी.
13 दिसंबर, 2023 को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुरक्षा में सेंध का मास्टरमाइंड ललित झा था. उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर संसद के अंदर और बाहर हंगामा करने और सभी का ध्यान आकर्षित करने की योजना बनाई थी.
पीएम मोदी ने घटना की आलोचना की थीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर दुख जताया था. उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इस मामले में वाद-विवाद करने की जरूरत नहीं है. घटना के पीछे कौन है? उसके मंसूबे जानना बेहद जरूरी है.
वीडियो: संसद में आज: प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और अमित शाह के सामने क्या नारे लगाए? खरगे-रिजिजू की बहस क्यों हो गई?